JP Nadda To Meet Jitan Ram Manjhi: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात कर सकते हैं. सूत्रों इस बात की जानकारी दी थी. इनके बीच बिहार के सियासी हालात पर चर्चा हो सकती है.


बता दें कि जीतन राम मांझी एनडीए का हिस्सा हैं और उनके बेटे संतोष कुमार सुमन नई सरकार में मंत्री बनेंगे. शपथ ग्रहण शाम पांच बजे होना है. जेपी नड्डा नीतीश कुमार के शपथ समारोह में शामिल होंगे.


गौरतलब है कि आरजेडी खेमे ने सरकार बनाने के लिए जीतन राम मांझी को सीएम पद ऑफर किया था. हालांकि, उनकी पार्टी ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया और एनडीए के साथ रहने की बात दोहराई थी. जीतन राम मांझी बिहार के सीएम भी रह चुके हैं. मांझी और कुशवाहा पूर्व में कई मौकों पर नीतीश कुमार पर निशाना साध चुके हैं.


उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा?






आज जब नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया तो उपेंद्र कुशवाहा ने एक्स पर लिखा, ''मुख्यमंत्री का इस्तीफा प्रकरण: बड़े भाई नीतीश जी जिस काली कोठरी में चले गए थे. वहां रोज़ ब रोज उनकी आयु घट रही थी. बाहर आने के लिए साधुवाद. जान भी बची, बिहार भी बचा.''


'तो संन्यास ले लूंगा...', नीतीश कुमार के यूटर्न पर प्रशांत किशोर का वार, सीटों को लेकर फिर की भविष्यवाणी