पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. नीतीश कुमार लगातार विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं. वहीं, गुरुवार को उन्होंने कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की. वहीं, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने कहा था कि गोवा में 90% अपराध के जिम्मेवार यूपी-बिहार (UP-Bihar) के प्रवासी मजदूर हैं. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें नहीं बोलनी चाहिए. सोच समझकर कुछ भी बोलना चाहिए. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और बिहार महागठबंधन के कई नेता इस पर बयान दे चुके हैं. सभी पार्टी ने इसका विरोध किया है. वहीं, पीएम कैंडिडेट के सवाल पर भी उन्होंने जवाब दिया.


गोवा के सीएम ने किया खेद व्यक्त


विवाद बढ़ता देख गोवा के सीएम ने सफाई दी है. प्रमोद सावंत ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मड़ोकर पेश किया गया. उनका भाषण कोंकणी भाषा में था और कुछ नेताओं ने मेरे भाषण को ट्विस्ट कर दिया, वहां के मजदूर को अगर दुख पहुंचा हो तो खेद व्यक्त करता हूं.


नवीन पटनायक से नीतीश कुमार मिलने जाएंगे


नीतीश से पूछा गया कि उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से कब मिलने जा रहे हैं? इस पर उन्होंने कुछ खुलकर जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मीडिया में चल रहा है कि पांच मई को हम उनसे मिलने जा रहे हैं. जब जाएगे, जब मिलेंगे तो यह आपको पता चल जाएगा. इन सबकी की चिंता मत कीजिए. बता दें नीतीश कुमार राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव से मिल चुके हैं. 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं. इसी कड़ी में वह नवीन पटनायक और उसके बाद हेमंत सोरेन से मिलने वाले हैं. राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं.


पीएम कैंडिडेट पर बोले सीएम


जेडीयू नेताओं और आरजेडी की ओर से नीतीश को पीएम कैंडिडेट बनाने की भी मांग उठ रही है. इस पर नीतीश ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मेरी कुछ भी बनने की इच्छा नहीं है. कोई महत्वकांक्षा नहीं है. सभी विपक्षी दल एकजुट हो जाए, यह हम चाहते हैं. वहीं, पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई मामले को लेकर सुशील मोदी लगातार सवाल उठा रहे हैं. इस पर नीतीश ने सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि दो महीने पहले वह खुद उनसे मिलने गए थे और उनकी रिहाई की मांग कर रहे थे. सभी अखबारों में फोटो आया था. हमने मीडिया को भी दिखाया था. आज वही उनकी रिहाई का विरोध कर रहे हैं. यह लोग कब क्या बोलते हैं? करते हैं? देख लीजिए. 


सम्राट चौधरी के आरोप पर सीएम ने दी प्रतिक्रिया


बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी के हमला पर  पर नीतीश ने कहा कि वह क्या बोलता है उसका कुछ मतलब है. पहले आरजेडी में था, उसके बाद जेडीयू में गया फिर बीजेपी में चला गया, उसके पिता शकुनी चौधरी के लिए हम कितना कुछ किए है, यह उसको पता है कि नहीं? बता दें एनडीए सरकार में शकुनी चौधरी जेडीयू में थे. नीतीश कुमार ने उनको मंत्री बनाया था.


ये भी पढ़ें: Caste Census in Bihar: हाई कोर्ट से नीतीश सरकार को बड़ा झटका! पटना HC ने जातीय जनगणना पर लगाई अंतरिम रोक