Nitish Kumar Cabinet Expansion: बिहार में कैबिनेट विस्तार का मामला कई दिनों से लटका है. बीते गुरुवार (14 मार्च) को कैबिनेट विस्तार होना था लेकिन किसी कारण से यह नहीं हो सका था. संभावना है कि आज शुक्रवार (15 मार्च) को बिहार में कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा. सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीजेपी के संभावित मंत्रियों की सूची आ गई है.


समय तय नहीं, लेकिन मंत्रिमंडल का विस्तार लगभग तय


सूत्रों के अनुसार, संभावित मंत्रियों को खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शपथ लेने के लिए फोन भी किया है. बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में बीजेपी के कुछ पुराने तो कुछ नए चेहरों के नाम शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार आज मंत्रिमंडल विस्तार होना लगभग तय है. हालांकि समय अभी तय नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि तीन बजे के आसपास मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना.


हालांकि बीजेपी की लिस्ट में किन-किन नेताओं का नाम शामिल है इसको लेकर जानकारी सामने नहीं आ है. बता दें कि अभी बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और प्रेम कुमार मंत्री हैं. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम भी हैं. दोनों के पास 9-9 विभाग है.


बीजेपी की ओर से ये हो सकते हैं मंत्री


बताया जा रहा है कि बीजेपी इस बार नए चेहरों को मौका देने वाली है. इस लिस्ट में श्रेयसी सिंह, नीतीश मिश्रा, दिलीप जायसवाल, हरिभूषण ठाकुर बचौल आदि को मौका दिया जा सकता है. वहीं पुराने चेहरों में बात करें तो नारायण प्रसाद, रामसूरत राय, नितिन नवीन, रामप्रीत पासवान, जनक राम को मौका मिल सकता है.


जेडीयू से मंत्रिमंडल में कौन-कौन होगा शामिल?


वहीं जेडीयू की बात करें तो नीतीश कुमार सीएम हैं. उनके पास गृह विभाग, सामान्य प्रशासन समेत कुछ और विभाग हैं. विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार भी जेडीयू कोटे से अभी मंत्री हैं. निर्दलीय विधायक सुमित सिंह भी जेडीयू कोटे से मंत्री हैं. माना जा रहा है कि नीतीश पुराने चेहरों को फिर से मौका देंगे. नए चेहरे की बात करें तो महेश्वर हजारी की मंत्रिमंडल में वापसी हो सकती है. पुराने चेहरों में अशोक चौधरी, जमा खान, लेसी सिंह, जयंत राज, सुनील कुमार, रत्नेश सदा आदि फिर से मंत्री बन सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar TRE 3 Exam: बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा आज, AI कैमरों से रखी जाएगी नजर, बने 415 केंद्र