पटना: बिहार की नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार के मंत्रिमंडल का आज विस्तार हो सकता है. नीतीश सरकार के नए मंत्रियों को मंगलवार सुबह राजभवन में होने वाले समारोह में शपथ दिलाई जाएगी. माना जा रहा है कि इसमें आरजेडी (RJD) के 16, जेडीयू (JDU) के 11, कांग्रेस (Congress) के दो हम (HAM) के एक और एक निर्दलीय को मंत्री बनाया जा सकता है. इस बीच खबर मिली है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को पथ निर्माण या स्वास्थ्य या दोनों विभागों की जिम्मेदारी मिल सकती है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को कौन से विभाग मिलेगा.


किस पार्टी को मिलेगा कौन सा विभाग


आइए हम आपको बताते हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार में किसे कौन सा विभाग मिल सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरजेडी को शिक्षा विभाग मिल सकता है. वहीं इसके एवज में जेडीयू वित्त विभाग अपने पास रख सकता है.उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पथ निर्माण या स्वास्थ्य या फिर दोनों  विभागों की जिम्मेदारी दी जा सकती है.सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस मत्स्य और पशुपालन विभाग के साथ-साथ पंचायती राज विभाग का जिम्मा भी मिल सकता है.


तेजस्वी यादव जब 2015 में उपमुख्यमंत्री बने थे तो उस समय भी उन्हें पथ निर्माण विभाग का दायित्व मिला था.वहीं यह तो तय बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. लेकिन अभी यह तय नहीं हो पाया है कि तेज प्रताप यादव को विभाग कौन सा मिलेगा.


नीतीश कुमार ने कब छोड़ा बीजेपी का साथ


नीतीश कुमार ने नौ अगस्त को राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (एनडीए) से अलग होने की घोषणा की थी. इसके बाद से उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.बाद में उन्हें आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के गठबंधन ने अपना नेता चुन लिया था. इसके बाद उन्होंने राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. उनका दावा था कि उन्हें सलात दलों के 164 विधायकों का समर्थन हासिल है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम माझी के हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा (हम) ने भी नीतीश कुमार को  समर्थन दिया है. उसके चार विधायक हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने 10 अगस्त को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.


आज आरजेडी कोटे से 16 मंत्री शपथ लेंगे.वहीं जेडीयू  के 11 और कांग्रेस के दो मंत्री शपथ लेंगे. हम के एक विधायक और एक निर्दलीय विधायक को भी मंत्री बनाया जाएगा. इस तरह कुल 31 मंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. 


यह भी पढे़ं


Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट का आज विस्तार, 31 नए मंत्री होंगे शामिल, जानें किस जाति से कितने चेहरे


Exclusive: बाहुबली आनंद मोहन सिर्फ पटना में ही नहीं घूमा, जेल से बाहर रहकर सरकारी गेस्ट हाउस में रात भी बिताई