Patna Metro News: नीतीश सरकार (Nitish Government) ने शहरी आधरभूत संरचना को मजबूत करने और विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से एक बड़ा कदम उठाया है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने 397 जूनियर इंजीनियरों को विभिन्न नगर निकायों, बुडको, बिहार आवास बोर्ड, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में पदस्थापित किया है. पटना मेट्रो के कार्यों को गति देने के लिए वहां 11 सिविल, 04 इलेक्ट्रिकल एवं 04 मैकेनिकल अभियंताओं की तैनाती की गई है. शुक्रवार (04 अप्रैल) को इसकी जानकारी दी गई.
15 अगस्त से चालू होना है पटना मेट्रो
दरअसल, नीतीश सरकार पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर को 15 अगस्त 2025 तक चालू करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी को देखते हुए सरकार ने पीएमआरसी में भी अभियंताओं की प्राथमिकता के तौर पर तैनाती की है. पटना मेट्रो की शुरुआत जल्द हो यह पटनावासी भी चाहते हैं.
क्या कहते हैं मंत्री जीवेश कुमार?
नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने कहा है कि 397 अभियंताओं के पदस्थापन से सम्राट अशोक भवन, प्रशासनिक भवन, जल जीवन हरियाली मिशन जैसी योजनाओं के काम में और तेजी आएगी. बिहार सरकार के इस बड़े कदम से जल निकासी, सड़क, नाला, पेयजल आपूर्ति, भवन निर्माण और अन्य बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता में सुधार होगा. हम शहरी ढांचे को सुदृढ़ और सशक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
इन इंजीनियरों की बहाली बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा की गई है. इसमें इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिविल शाखाओं के इंजीनियरों को पदस्थापित किया गया है. विभाग के स्तर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक इलेक्ट्रिकल शाखा से 12 जेई और मैकेनिकल शाखा से 35 जेई का पदस्थापन किया गया है. साथ ही सिविल शाखा से 350 कनीय अभियंताओं को पदस्थापित किया गया है. सभी अभियंताओं को आदेश निर्गत होने की तिथि से एक सप्ताह के अंदर जरूरी प्रमाण पत्रों के साथ योगदान करने का आदेश दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Teacher News: एक्शन में बिहार का शिक्षा विभाग, शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए फरमान जारी, क्या है मामला?