Bihar School Time 2025: बिहार के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगा है. इसी को देखते हुए अब राज्य सरकार के शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने सरकारी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया है. शुक्रवार (04 अप्रैल, 2025) को इस संबंध में आदेश पत्र जारी करते हुए समय सारणी की जानकारी दी गई है. कक्षाएं कब-कब चलेंगी इसके बारे में बताया गया है. टाइमिंग में बदलाव के बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं को ज्यादा धूप में आना-जाना नहीं पड़ेगा. 12:30 बजे तक छुट्टी हो जाएगी.
सात अप्रैल से एक जून तक के लिए है यह समय
बदलाव के बाद अब सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों का संचालन सुबह 6:30 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक होगा. 7 अप्रैल से यह आदेश प्रभावी होगा. यानी सोमवार से स्कूल में मॉर्निंग क्लास शुरू हो जाएगा. एक जून तक के लिए यह बदलाव किया गया है. इसके बाद गर्मी की छुट्टी हो जाएगी. शिक्षा विभाग ने पत्र जारी करते हुए प्रार्थना से लेकर सातवीं घंटी तक के लिए समय का निर्धारण कर दिया है.
क्लास और लंच आदि का समय क्या होगा?
स्कूल खोलने का समय सुबह 6:30 बजे रखा गया है. 6:30 बजे से 7:00 बजे तक स्कूल की साफ-सफाई होगी. इसी बीच प्रार्थना का कार्य किया जाएगा. 7 बजे से 7:40 बजे तक पहली घंटी होगी. इसके बाद 7:40 से 8:20 तक दूसरी घंटी होगी. यानी हर क्लास 40 मिनट का होगा. 8:20 से 9 बजे तक तीसरी घंटी चलेगी. इसके बाद 9 बजे से 9:40 तक 40 मिनट का लंच होगा.
लंच के बाद 9:40 से 10:20 बजे तक की चौथी घंटी होगी. 10:20 बजे से 11 बजे तक 5वीं घंटी और 11 बजे से 11:40 तक छठी घंटी होगी. 11:40 से 12:20 तक सातवीं घंटी होगी. इसके बाद छात्र-छात्राओं को छुट्टी दे दी जाएगी. हालांकि शिक्षकों को 12:30 बजे के बाद स्कूल छोड़ना होगा. इस दौरान 10 मिनट तक प्रधानाध्यापक सभी शिक्षकों से पढ़ाए गए विषय की समीक्षा करेंगे. अगले दिन के लिए कार्य की योजना एवं छात्रों को दिए गए होमवर्क की समीक्षा भी करेंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar Teacher News: एक्शन में बिहार का शिक्षा विभाग, शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए फरमान जारी, क्या है मामला?