पटना: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले राजनीति शुरू हो गई है. महागठबंधन सरकार में कांग्रेस शामिल है लेकिन पार्टी को झटका लग सकता है. शनिवार को समाधान यात्रा (Samadhan Yatra) के दौरान नीतीश कुमार से इसको लेकर सवाल किया गया. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंत्रिमंडल के विस्तार पर अपनी बात कही और उन्होंने बड़ा बयान दे दिया. सीएम ने कहा कि इस पर निर्णय डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को लेना है.


मंत्रिमंडल के विस्तार पर नीतीश कुमार ने अपने बयान में स्पष्ट कहा कि इस बारे में तेजस्वी यादव से पूछ लिया जाए. तेजस्वी यादव को ही निर्णय लेना है. मंत्रिमंडल विस्तार जो होगा उसमें आरजेडी, कांग्रेस को लेना है कि किस-किस को मंत्री बनाया जाना है. नीतीश ने यह भी कहा कि वे लोग आकर मिले थे. मैंने बता दिया था कि आप लोग जल्द से जल्द निर्णय ले लें. सब बात हुई है.



नीतीश के बयान के क्या हैं मायने?


बता दें कि कांग्रेस दो और मंत्री पद की मांग कर रही है. अभी कांग्रेस के दो मंत्री हैं. कुल चार मंत्री पद के हिस्सेदारी की बात बिहार कांग्रेस की ओर से की जा रही है. ऐसे में नीतीश का यह बयान झटका देने वाला है क्योंकि सीएम ने सीधा तेजस्वी पर निर्णय छोड़ दिया है. नीतीश कुमार के इस बयान से यह साफ है कि उन्होंने इसका फैसला आरजेडी और कांग्रेस पर छोड़ दिया है कि किसे कितना मंत्री पद दिया जाना है.


कांग्रेस ने कहा- नीतीश को लेना है फैसला


इधर एक तरफ नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल के विस्तार के सवाल पर गेंद तेजस्वी यादव के पाले में डाल दिया तो उधर कांग्रेस का कहना है कि नीतीश कुमार से बात हुई है. फैसला नीतीश को करना है. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव क्या कह रहे हैं उन्हें नहीं पता है. बस वो इतना जानते हैं कि महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार हैं. अखिलेश सिंह शनिवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. कांग्रेस दो और मंत्री पद की मांग को लेकर अपने फैसले पर अडिग है.


आरजेडी के हटाए जा चुके हैं दो मंत्री


बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद आरजेडी कोटे से दो मंत्री हटाए जा चुके हैं. यह जगह भी भरनी है. जेडीयू कोटे की अगर बात की जाए तो सारी सीटें फुल हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि नीतीश कुमार ने इसलिए ही यह फैसला आरजेडी और कांग्रेस पर फैसला छोड़ दिया है कि ये दोनों आपस में बात कर लें और बता दें.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: बिहार में काम करेगा '25 का दम' वाला फॉर्मूला! 2024 के लिए क्या हैं इसके मायने? | Inside Story