पटना: बिहार में लगातार चौथे दिन नए संक्रमितों की संख्या में कमी आई है. शनिवार को राज्य में कुल 7,336 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. माना जा रहा कि लॉकडाउन की वजह से कोरोना पर धीरे-धीरे अंकुश लगाने में सरकार कामयाब होती दिख रही है. बीते चार दिनों से संक्रमण के नए मामले 10 हजार से नीचे मिल रहे हैं.

Continues below advertisement

शनिवार को पटना में सर्वाधिक 1,202 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश के 15 जिलों में सौ से कम नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. वहीं, 1,10,172 सैंपल की कोरोना जांच हुई. बिहार में अबतक 5.44 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं. शनिवार शाम चार बजे तक प्रदेश में 2,79,49,218 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है. इसके पहले 14 मई को बिहार में 7,494 नए पॉजिटिव के मिले थे. 13 मई को 7,752 जबकि 12 मई को 9,863 नए संक्रमित मिले थे.

कोरोना संक्रमित मरीजों से इन जिलों को राहत

Continues below advertisement

बिहार के 15 जिलों में सौ से भी कम संक्रमित मिले हैं. अरवल में 44, भोजपुर में 29, बक्सर में 43, दरभंगा में 91, जमुई में 73, जहानाबाद में 51, कैमूर में 9, लखीसराय में 49, नवादा में 96, रोहतास में 79, शेखपुरा में 53, शिवहर में 39, सीतामढ़ी में 91, सिवान में 97 संक्रमित शामिल हैं. पटना जिले में नए केस की संख्या 1,202 है. उसके बाद सभी जिलों में चार सौ से भी कम संक्रमित हैं. मधुबनी में 360, भागलपुर में 361, बेगूसराय में 334, वैशाली में 353, मुजफ्फरपुर में 292 और गया में 285 संक्रमित मिले हैं.

यह भी पढ़ें- 

बिहार: सुपौल में दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद

बिहार: गाड़ी पर BJP का बोर्ड लगाकर शराब की तस्करी कर रहे थे तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार