Neil Nitin Mukesh in Patna: पटना के महावीर मंदिर का अपना इतिहास है. यहां भगवान हनुमान के दो विग्रह हैं. अक्सर जब बाहर से लोग आते हैं तो पटना जंक्शन स्थित इस एतिहासिक महावीर मंदिर में जाकर वे पूजा-अर्चना जरूर करते हैं. अपने समय के मशहूर गायक नितिन मुकेश अपने अभिनेता पुत्र नील नितिन मुकेश और परिजनों के साथ गुरुवार (25 अप्रैल) की शाम महावीर मंदिर पहुंचे. यहां पूरे परिवार ने दर्शन के साथ पूजा-अर्चना की.


शाम में लगभग पांच बजे महावीर मंदिर के अधीक्षक के सुधाकरन ने सभी का स्वागत किया. नितिन मुकेश के साथ उनकी पत्नी निशी माथुर, छोटे बेटे नमन, बड़े बेटे नील नितिन मुकेश की पत्नी रुक्मिणी और उनकी बेटी नुर्वी ने पूजा-अर्चना की. नितिन मुकेश ने अपने परिजनों के साथ स्वर्ण मुकुटधारी भगवान हनुमान के दोनों विग्रहों और राम दरबार वाले मुख्य गर्भगृह के समक्ष कुछ क्षण रुककर ध्यान लगाया.


लगभग आधे घंटा तक मंदिर में रुका परिवार


गर्भगृह में मौजूद पुजारी ने नितिन मुकेश को परिजनों समेत हनुमानजी का आशीर्वाद स्वरूप रामनामा अंगवस्त्र भेंट की. टीका लगाया, आशीर्वादी माला भी पहनाई और प्रसाद दिया. नितिन मुकेश परिवार के साथ लगभग आधा घंटे तक महावीर मंदिर में रुके. उन्होंने मंदिर के दक्षिण-पूर्वी कोने पर स्थित शनि भगवान, सरस्वती माता, राम-सीता और सत्यनारायण भगवान के दर्शन किए.


नितिन मुकेश अपने दोनों बेटों और परिजनों के साथ महावीर मंदिर के पिछले हिस्से में भूतल स्थित प्राचीन राम-जानकी मंदिर और शिवलिंग के दर्शन भी किए. भगवान हनुमान के दोनों विग्रहों के दर्शन से अभिभूत नितिन मुकेश ने कहा कि महावीर मंदिर में हनुमान के दोनों स्वरूपों के दर्शन हुए. एक मनोकामनाओं को पूरा करने वाले मनोकामना पूरन हैं तो दूसरे दुखों को हरने वाले दुखहरन. इस दौरान नील नितिन मुकेश के साथ फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने के लिए भक्तों के बीच होड़ मची रही.


यह भी पढ़ें- Dream 11: आरा के गैराज मिस्त्री ने ड्रीम 11 में जीते डेढ़ करोड़, 8वीं तक पढ़ाई की... अब बदली किस्मत