NEET UG Paper Leak: पटना में सीबीआई की एक टीम हजारीबाग ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. एहसानुल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम, पत्रकार जमालुद्दीन से पूछताछ कर रही है. सीबीआई को इन तीन आरोपियों की 5 दिन की रिमांड मिली है. सीबीआई शुक्रवार रात को इन तीनों आरोपियों को हजारीबाग से पटना लेकर आई थी. आरोपी मनीष, आशुतोष भी 5 दिनों की रिमांड पर हैं. चिंटू, मुकेश को पहले से ही सीबीआई ने रिमांड पर ले रखा है. इन 7 आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी.
एहसानुल हक का खंगाला जा रहा है कॉल डिटेलसीबीआई प्रिंसिपल डॉ. एहसानुल हक का 3 महीने का कॉल डिटल खंगालने में लगी है. उसके बिहार से कनेक्शन की जांच की जा रही है. वहीं सीबीआई की टीम आज फिर दूसरे दिन बेऊर जेल पहुंची है. जहां 13 आरोपियों से पूछताछ चल रही है. इसमें 6 परीक्षा माफिया, 4 अभ्यर्थी, 3 अभिभावक हैं. कल भी इन 13 आरोपियों से पूछताछ की गई थी.
इन 13 आरोपियों से हो रही है पूछताछइन 13 आरोपियों में पटना के दानापुर का आयुष राज, रोहतास का बिट्टू कुमार, दानापुर का अखिलेश कुमार, समस्तीपुर का सिकंदर यादवेंदु, पटना के नेपाली नगर का आशुतोष कुमार, पटना के ही एकंगरसराय का रोशन कुमार, गया जिले का नीतीश कुमार, समस्तीपुर का अनुराग यादव, रांची का अभिषेक कुमार, गया के बाराचट्टी का शिवनंदन कुमार, रांची का अवधेश कुमार, पटना का अमित आनंद और समस्तीपुर की एक महिला रानी कुमारी शामिल है.
संजीव मुखिया से इन सभी के कनेक्शन जुड़े हुए है सीबीआई इसी की जांच करने में लगी है. इसके साथ ही आरोपियों का महाराष्ट्र, गुजरात व अन्य राज्यों में नीट पेपर लीक मामले में पकड़े गए आरोपियों से क्या कनेक्शन है इसकी भी जांच की जा रही है.
सीबीआई को शक ओएसिस स्कूल से लीक हुआ पेपरसीबीआई को शक है कि हजारीबाग से ओएसिस स्कूल से पेपर लीक हुआ है. जिसके बाद पेपर संजीव मुखिया तक पहुंचा. उसने अपने गुर्गे चिंटू को प्रश्नपत्र मोबाइल पर भेजवाया. चिंटू व रॉकी ने एमबीबीएस स्टूडेंट से पेपर साल्व करवाया. उसके बाद प्रश्नपत्र और उत्तर पटना के लर्न प्ले स्कूल में अभ्यर्थियों को दिए गए. इसी स्कूल की छत पर जले हुए प्रश्न पत्र मिले थे. उसके सीरियल कोड की जांच में पता चला कि वे ओएसिस स्कूल के थे.
यह भी पढ़ें: Rupauli By-Election 2024: रुपौली में उपचुनाव से पहले बीमा भारती ने पप्पू यादव से की मुलाकात, क्या हुई बात?