जमुई में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में शनिवार को जमकर मारपीट हुई है. चकाई विधानसभा क्षेत्र में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित था, जहां नीतीश सरकार में शामिल निर्दलीय मंत्री सुमित सिंह और जेडीयू के पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद के समर्थक भिड़ गए.
मंच पर समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई
मंच पर एनडीए के सीनियर नेताओं की मौजूदगी में सुमित सिंह और संजय प्रसाद के बीच जमकर बहस हुई, जिसके बाद दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हुई. सुमित सिंह चकाई सीट से निर्दलीय विधायक हैं और नीतीश सरकार को समर्थन देकर वे मंत्री बने थे. चकाई सीट से ही जेडीयू के संजय प्रसाद चुनाव लड़ चुके हैं. सुमित सिंह के समर्थक एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचकर उनके लिए नारेबाजी कर रहे थे, जिसके बाद संजय प्रसाद के समर्थक नाराज हो गए.
हंगामे की वजह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन कुछ लोग कह रहे हैं कि ये हंगामा नेताओं के भाषण की वजह से हुआ, जबकि कुछ कह रहे हैं कि कुर्सी को लेकर विवाद हुआ. इसे लेकर नेताओं की ओर से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन मौके पर मौजूद लोग ये बता रहे हैं कि हंगामा तब शुरू हुआ जब मंच पर मौजूद संजय प्रसाद ने कहा कि सुमित सिंह निर्दलीय विधायक हैं, वह किस हैसियत से मंच पर हैं.
पुलिसकर्मियों को करनी पड़ी काफी मशक्कत
इसके बाद मंत्री सुमित सिंह अपनी सीट से उठ गए और दोनों नेताओं के बीच बहस शुरू हो गई. फिर देखते ही देखते दोनों नेताओं के समर्थक मंच पर पहुंच गए और झंडे लहराने लगे. इस दौरान पुलिस को स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. समर्थक एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसा रहे थे. पुलिस समर्थकों को मंच से हटाने की कोशिश करती रही, लेकिन काफी देर तक स्थिति नियंत्रन में नहीं हुई. नेताओं के अंगरक्षकों और पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें: 'विरुद्ध में किसी को ताकत आजमाना है, तो...', चिराग को चुभ जाएगी बात! बिना नाम लिए जीतन राम मांझी का निशाना