बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर जोरशोर से तैयारी हो रही है. मंगलवार (18 नवंबर, 2025) को ही दिल्ली में अमित शाह से जेडीयू नेता ललन सिंह और संजय झा ने मुलाकात की. दो से तीन घंटे तक यह बैठक चली. इस बीच बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद से पहले चर्चा तेज है कि नौ बार के विधायक और मंत्री प्रेम कुमार बिहार विधानसभा के स्पीकर हो सकते सकते हैं.

Continues below advertisement

एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बिहार विधानसभा के स्पीकर वाले सवाल पर प्रेम कुमार ने कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं, जो भी दायित्व मिलेगा उसे पूरा करूंगा. बतौर मंत्री मैंने क्षेत्र के लिए कई काम किए हैं. जनता ने एक बार फिर चुनकर मुझे काम करने का मौका दिया है.

विजय सिन्हा बोले- 'नेतृत्व जो भी जिम्मेदारी देगा उसे पूरा करेंगे'

दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपनी जीत पर जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से इस जीत को उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम और जनता का विश्वास बताया. महागठबंधन की हार पर विजय सिन्हा ने कहा कि जनता ने सबक सिखाया है. शीर्ष नेतृत्व द्वारा बड़ी जिम्मेदारी मिलने के सवाल पर कहा कि हमने कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी में काम किया है. नेतृत्व जो भी जिम्मेदारी देगा उसे पूरा करेंगे.

Continues below advertisement

पहले नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ

बता दें कि पहले प्रोटेम स्पीकर बनेगा जो नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएगा. सबसे वरिष्ठ विधायक प्रोटेम स्पीकर बनता है. इसके बाद स्पीकर तय होता है. बीजेपी और जेडीयू दोनों स्पीकर पद पर दावा कर रही है. हालांकि अभी साफ नहीं हुआ है कि किस पार्टी को स्पीकर पद मिलेगा. बीजेपी से प्रेम कुमार के अलावा दो और नाम है जिसकी चर्चा हो रही है. सूत्रों के अनुसार, विजय कुमार सिन्हा के साथ-साथ रामकृपाल यादव के नाम पर भी मुहर लग सकती है.

यह भी पढ़ें- Bihar Government Formation: पटना में भव्य होगा NDA का शपथ ग्रहण समारोह, आम मतदाता भी लेंगे हिस्सा, जानिए तैयारी