नवादा: शहर के गढ़पर मोहल्ला की एक विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. अब उसका पति फांसी लगाकर आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है. वहीं, पति रविशंकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह आत्महत्या की चेतावनी दे रहा है. उसने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. दरअसल, दो दिन पहले रविशंकर की पत्नी राधा ने जहर खा लिया था और नगर थाना पहुंच गई थी. तब पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. राधा का कहना था कि सास के व्यवहार से परेशान है. वह अक्सर प्रताड़ित करती है, इसलिए साथ नहीं रहना चाहती है.


इधर, रविशंकर का कहना है कि उसकी पत्नी राधा दूसरे युवक से प्यार करती है, इसलिए वह साथ नहीं रहना चाहती है और मनगढ़ंत आरोप लगाकर पूरे परिवार को परेशान कर रही है. वह मां से अलग रहने का दबाव बनाती है. रविशंकर ने बताया कि वह बार-बार आत्महत्या की कोशिश करती है और कहती है कि पूरे परिवार को फंसा देगी. शादी के बाद से पत्नी लगातार परेशान कर रही है. इस परिस्थिति में कोई मदद भी नहीं कर रहा है. कानून भी महिलाओं की बात सुनता है, इसलिए फांसी लगाकर आत्महत्या करने के अलावे कोई चारा नहीं बचा है.


ये भी पढ़ें- Bihar News: बेटी के अंतरजातीय विवाह से नाराज पूर्व विधायक ने दी थी हत्या की सुपारी, प्लानिंग में शामिल 4 गिरफ्तार


सोशल मीडिया से हुआ था प्यार, फिर की शादी


रविशंकर का बताया कि फेसबुक के जरिए राधा से उसकी पहचान हुई थी. फिर उसकी छोटी बहन ने अपने घर पर मिलने गया बुलाया. उसकी छोटी बहन पहले शादीशुदा थी. रात में खाना में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया और फिर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया था. अगले दिन उसकी बहन के पति का कहना था कि शादी नहीं करोगे तो झूठे मुकदमे में फंसा देंगे. इसके बाद भयवश राधा के साथ शादी करनी पड़ी थी.


ये भी पढ़ें- Supaul News: मोबाइल नंबर नहीं देने पर दबंगों ने नाबालिग के फाड़े कपड़े, बीच-बचाव करने आए मौसा-मौसी को मारपीट कर किया जख्मी