नवादा: बिहार के नवादा में सेना के आर्मी की तैयारी करने वाले युवक की दौड़ लगाने के दौरान अचानक जमीन पर गिरने से मौत हो गई. युवक के गिरते ही ग्राउंड में कोहराम मच गया. आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना शाहपुर ओपी थाना क्षेत्र के महारथ गांव की है. मंगलवार की सुबह 27 साल के राहुल की मौत हो गई.


अचानक दौड़ते-दौड़ते मौत


राहुल सरोवर सिंह के छोटे बेटे थे. बताया जाता है कि मृतक युवक आर्मी की बहाली को लेकर लगातार सुबह-सुबह ग्राउंड में दौड़ लगाता था. वह दौड़ने में काफी अच्छा भी था. सुबह सुबह लंबी ग्राउंड के दो चक्कर लगाए और तीसरे चक्कर में अचानक युवक जमीन पर गिर गया. जमीन पर गिरते देखे लोगों ने उठाया तो देखा कि उसकी सांसें नहीं चल रही हैं. तुरंत ग्राउंड में तैयारी करने वाले युवकों के द्वारा आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया.


परिवार से मिलने पहुंची विधायिका


इधर, मौत की खबर सुनते ही ग्राउंड के युवक और गांव में कोहराम मच गया. जैसे ही मामले की जानकारी स्थानीय बीजेपी के विधायक अरुणा देवी को मिली वो आनन-फानन में मृतक के परिवार से मिलने के लिए गांव पहुंच गई. विधायक ने बताया कि गांव के लोगों ने कहा कि युवक आर्मी सेना में जाने के लिए काफी प्रयास कर रहा था. रोज सुबह वह दौड़ लगाने के लिए निकलता था.


टूट गया परिवार का सपना 


मृतक के पिता किसान हैं और घर का छोटा पुत्र बेहतर पढ़ाई के साथ सेना का जवान बनना चाहता था. उसे बड़े भाई का भी काफी सपोर्ट मिल रहा था, लेकिन मंगलवार को मौत के बाद परिवार का सपना टूट गया. परिवार में चीख पुकार मची है. सभी लोगों का रो रो कर बुरा हाल है.