Nawada Unique Marriage News: बिहार के नवादा में एक अनोखी शादी हुई है. शादी की तारीख दो महीने बाद की थी लेकिन पहले ही युवक लड़की के यहां पहुंच गया और शादी की जिद्द करने लगा. पूरा मामला नवादा के मेसकौर थाना क्षेत्र के नीमचक गांव का है. बीते गुरुवार (25 अप्रैल) की घटना है. अब मामला प्रकाश में आया है. शादी के दो महीने पहले ही मंदिर में दोनों की मर्जी के बाद विवाह करा दिया गया.


दरअसल, गुरुवार को लड़का अपनी होने वाली दुल्हन के गांव नीमचक पहुंचा था. ससुराल पहुंचकर लड़की को ले जाने के लिए जिद करने लगा. काफी हंगामा हुआ. इसके बाद लड़की के परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना के आधार पर पुलिस गांव पहुंची. दोनों लड़का-लड़की बालिग थे तो उन्हें थाने लेकर चली गई.


दोनों लड़का-लड़की के परिवार वालों को भी थाने बुलाया गया. दोनों के परिवार के बीच आपस में समझौता कराया गया. इसके बाद पुलिस ने थाना के पीछे मंदिर में दोनों का विवाह करवा दिया. अब इस शादी की खूब चर्चा हो रही है.  


थाना प्रभारी ने क्या कहा?


इस मामले में मेसकौर थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने कहा कि मामला उनके थाना क्षेत्र का है. कोपीन गांव निवासी रामचंद्र महतो के 21 वर्षीय पुत्र त्रिपुरारी कुमार और नीमचक गांव के सुखदेव महतो की 19 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी की शादी हुई है. परिवार की मर्जी से थाना के पास एक शिव मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी कराई गई है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को सूचना मिली थी कि त्रिपुरारी कुमार की शादी जुलाई में होनी थी, लेकिन अचानक वह ससुराल पहुंच गया और शादी करने की जिद पर अड़ गया. सूचना मिलने के बाद हम लोग पहुंचे. दोनों के परिवार को बुलाया गया. दोनों परिवार राजी हो गए तो यह शादी करा दी गई.


यह भी पढ़ें- Supaul News: मायके से साथ नहीं आई पत्नी तो नाराज था पति, सुपौल में बैंक के कैशियर ने उठाया खौफनाक कदम