नवादा: प्रेमिका ने शादी के इनकार किया तो नवादा में मंगलवार को एक युवक ने वैलेंटाइन डे पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. युवक घर का एकलौता चिराग था. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के यादव मोहल्ला का है. यहां एक किराए के मकान में रहकर वह पढ़ाई करता था. युवक की पहचान औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी अर्जुन प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार उर्फ निर्जल कुमार के रूप में की गई है. घटना की जानकारी के परिजनों में कोहराम मच गया.


जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा. युवक के मामा प्रिंस पाल सिंह ने बताया कि उनके भांजे का किसी लड़की प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के परिवार वाले विरोध कर रहे थे. इसको लेकर उनका भांजा काफी परेशान था. लड़की के लिए ही उनके भांजे ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. मौत से पहले हंसते हुए मोबाइल में तस्वीर भी खींची है.


मामा ने बताया कि रंजीत दो साल से नवादा में रहकर लॉ कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. उसके पिता ओडिशा में रहकर प्राइवेट काम करते हैं. उनका सपना था कि बेटा एक दिन पूरे गांव का नाम रोशन करेगा. उन्होंने कहा कि किस लड़की से बात करता था इसकी जानकारी परिवार के सदस्यों को नहीं है. शादी की बात भांजे ने हमलोगों से की थी कि वह लव मैरिज करना चाहता है लेकिन लड़की के परिवार वाले विरोध कर रहे थे. प्रेम पाल सिंह ने यह भी कहा कि लड़की ने भी शादी से इनकार किया था. उनके भांजे ने कहा था कि चलो हम लोग यहां से दूर चलेंगे तो लड़की ने मन कर दिया था.


व्हाट्सएप चैट ने खोला राज


युवक के व्हाट्सएप चैट से भी कई चीजें सामने आईं हैं. 12 बजकर 18 मिनट पर रंजीत के मोबाइल पर लड़की का वीडियो कॉल आया था. चैटिंग में लड़के की ओर से 'आई लव यू मेरी जान' आदि जैसी बात लिखी गई थी. दिन में युवक ने दरवाजा नहीं खोला तो मकान के मालिक ने युवक की मां से संपर्क किया. फिर पुलिस को भेजा गया तो पता चला.


इस पूरे मामले में नगर थाना के एसआई शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मौत से पहले युवक ने अपनी तस्वीर खींची है. वह भी मिला है. पूरे मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. लड़की की बात सामने आई है. ऐसा लग रहा है कि युवक ने फांसी लगाकर जान दी है.


यह भी पढ़ें- Valentine Day 2023: बिहार में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, पकड़ा गया तो जीवन भर के लिए यादगार बना वैलेंटाइन डे