Nawada News: नवादा में एक बेटे ने सोमवार (07 जुलाई, 2025) की देर रात अपने पिता पर तलवार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के बजरा गांव की है. मृतक की पहचान अनिल कुमार सिंह आजाद के रूप में हुई है. वे टीएस कॉलेज में चतुर्थ ग्रेड के कर्मचारी थे. उम्र 60 साल के आसपास होगी. घटना की वजह जो सामने आई है वह चौंका देने वाली है.

घटना के संबंध में अनिल कुमार सिंह के दूसरे बेटे (छोटा वाला) डब्लू कुमार ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद सभी सो गए थे. अचानक पिता के चिल्लाने की आवाज आई तो वे कमरे से बाहर निकले. उन्होंने देखा कि उनका बड़ा भाई (बबलू कुमार) पिता पर तलवार से हमला कर रहा है. परिवार के लोगों को देखते ही बबलू तलवार लेकर फरार हो गया.

शरीर पर 6-7 जगह मिले वार के निशान

यह सब कुछ देख वे लोग अनिल कुमार सिंह को अस्पताल ले जाने की कोशिश करते कि उससे पहले ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक अनिल कुमार सिंह के शरीर पर 6-7 जगह तलवार से वार के निशान मिले हैं. घटना की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन आरोपी बेटा बबलू घर छोड़कर फरार हो चुका था.

क्या है हत्या का कारण?

इस पूरे मामले में हत्या के कारण का जिक्र करते हुए छोटे बेटे डब्लू कुमार ने बताया कि उनका बड़ा भाई बबलू पिता को प्रताड़ित करता था. पिता एक साल में रिटायर होने वाले थे. बबलू नॉमिनी में अपना नाम जुड़वाने की जिद करता था. इतना ही नहीं, पिता के पास जो भी पैसा आता था वह मांग लेता था. सोमवार की रात बबलू नशे की हालत में घर आया था. जब सब परिवार सो गया तो उसने यह कांड कर दिया.

थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के बड़े पुत्र पर हत्या का आरोप है. पुलिस ने रात में ही घटनास्थल का निरीक्षण किया है. मृतक के शरीर पर तलवार के कई वार के निशान मिले हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.