नालंदा: जिल के चंडी थाना इलाके के ओली बिगहा गांव में सोमवार की देर शाम बदमाशों ने गांव में फायरिंग कर दहशत फैला दिया. घर के बाहर बैठे युवक की गोली मारकर हत्या (Nalanda News) कर दी. अंधाधुंध फायरिंग करते हुए बदमाश गांव से फरार हो गए. अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. अचानक गोलीबारी और हत्या के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई है. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस मामले की छानबीन के लिए गांव पहुंच गई. वहीं, चर्चा है कि गोली की आवाज सुनने के बाद गांव के लोगों ने बदमाश को खदेड़ा, लेकिन फाायरिंग करते हुए बदमाश अंडरग्राउंड हो गए.  


मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा 


मृतक की पहचान कुसन यादव के 22 वर्षीय पुत्र निरंजन यादव के रूप में हुई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि निरंजन घर के आगे चौकी पर बैठा हुआ था. इसी दौरान बदमाशों ने गांव में फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद भगदड़ मच गई थी. गोली निरंजन के गले में लगने से मौके पर ही  उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी- डीएसपी


हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि पूर्व के विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या की गई है. मृतक के परिजन कुछ बदमाशों का नाम बता रहे हैं. पुलिस जांच में जुट गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल गांव में छापेमारी की गई है. शव को अभी पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नहीं भेजा गया है. शव की जांच की जा रही है.


ये भी पढे़ं: Bihar Education Department: नीतीश सरकार ने स्कूलों में मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ाई, हिंदु त्योहारों में की कटौती, 2024 कैलेंडर जारी