नालंदा: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गृह जिले में नालंदा में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Audio Viral) हो रहा है, जो चर्चा विषय बन गया है. इस संबध में पीड़ित के द्वारा शनिवार की शाम साइबर थाना और एसपी अशोक मिश्रा को आवेदन देकर जांच की मांग की गई है. बता दें कि पटना के निवासी अरुणभ श्रेयांस को फोन पर सीएम का चालक बताकर धमकी दी गई है. पीड़ित ने आवेदन में बताया है कि वर्तमान में बिहारशरीफ के एक एटीएम सेंटर में गार्ड का काम करता है. 8 मार्च की रात से अनजान नंबर से लगातार कॉल आया. 


कॉल करने वाला खुद को सीएम हाउस से सीएम का चालक बताते हुए 12 लाख रुपए की मांग की. रुपये नहीं देने पर परिवार को उठाने व जान से मारने की धमकी दी गई. घटना के बाद पीड़ित व उसका परिवार दहशत में है.


धमकी देने का ऑडियो वायरल


पीड़ित युवक ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें कोर्ट का नोटिस मिला था, जिसमें 12 लाख रुपये देने की बात कही गई थी. नोटिस पप्पू नामक व्यक्ति द्वारा भेजा गया था, जिसे हम जानते-पहचानते भी नहीं हैं. उसके बाद मोबाइल नंबर से कॉल धमकी मिलने लगी है. धमकी देने का ऑडियो भी वायरल हो गया, जिसमें कॉल करने वाला खुद को सीएम का चालक बताते हुए वरीय पुलिस अधिकारी व कई थानेदारों का नाम लेकर धौंस जमाने का प्रयास कर रहा है. पुलिस से उठावाने की भी बात कही जा रही है. 


प्रथम दृश्य में यह व्यक्ति फ्रॉड लग रहा है- एसपी 


एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि ऑडियो प्राप्त हुआ है. दोनों के बीच बात की जा रही है. सीएम के चालक बताकर व्यक्ति को धमकी दी जा रही है, इतना ही नहीं ऑडियो में मेरे नाम सहित कई थाना प्रभारी का नाम लिया जा रहा है. प्रथम दृश्य में यह व्यक्ति फ्रॉड लग रहा है, आवेदन मिला है जांच शुरू कर दी है. वहीं, साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी ज्योति शंकर ने बताया कि धमकी देने वाला किसी एग्रीमेंट के बाबत रुपए की मांग कर रहा है. ऑडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें धमकी दी जा रही है. इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद स्पष्ट होगा कि धमकी देने वाला सरकारी कर्मी है या नहीं? 


ये भी पढे़ं: Bihar News: आयुष्मान भारत कार्ड को लेकर बिहार ने बनाया रिकॉर्ड, 6 दिनों में एक करोड़ से अधिक लोगों को बांटा गया