नालंदा: तिलक, शादी या खुशियों के अन्य मौकों पर बिहार में हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार के नालंदा में इसी हर्ष फायरिंग की वजह से खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. घटना नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव की है. रविवार (10 सितंबर) की रात हर्ष फायरिंग के दौरान सिर में गोली लगने से एक आठ साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद हड़कंप मच गया. गोली चलाने वाले लोग हथियार के साथ मौके से भाग निकले. 


विशुनपुर गांव में कमलेश पासवान के चचेरे भाई इंद्र पासवान के यहां एक बच्चे ने जन्म लिया था. इसकी खुशी में छठी मनाई जा रही थी. छठी के मौके पर रात में भोज का भी आयोजन किया गया था. इसमें गांव के लोगों निमंत्रण दिया गया था. इसी रात्रि भोज में आठ साल का बच्चा उत्तम कुमार उर्फ दिलखुश लोगों को पानी दे रहा था. उसी वक्त इस जश्न में किसी ने फायरिंग कर दी. गोली सीधे बच्चे के सिर में लग गई और उसकी मौत हो गई.


किसने चलाई गोली इसका नहीं चला पता


इस घटना को लेकर मृतक दिलखुश के परिजन ने बताया कि विजेंद्र पासवान के यहां पोता हुआ था. इसी मौके पर छठी को लेकर हुए कार्यक्रम में लोग शामिल हुए थे. भोज में बच्चा लोगों को पानी पिलाने का काम कर रहा था. अचानक चार लोग नशे में आए थे. उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसी से बच्चे के सिर में गोली लगी और उसकी मौत हो गई. गोली किसने चलाई ये पता नहीं चला है.


दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया


इस पूरे मामले में मानपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी. हर्ष फायरिंग में बच्चे की गोली लगने से मौत हुई है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ कर रही है. हथियार को बरामद किया गया है.


यह भी पढ़ें- सुशील मोदी कांग्रेस पर 'फायर', G20 में पहुंचे CM नीतीश पर दिया बयान, खरगे को क्यों नहीं बुलाया गया? जानिए