नालंदा: जिले के थरथरी थाना इलाके के पुरंदरपुर गांव से कई दिनों से लापता महिला का शव पुलिस ने रविवार को कई टुकड़ों में बरामद किया है. लाश मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. बताया गया कि टुकड़ों को कुत्ते नोंच रहे थे. महिला की हत्या का आरोप उसके पति पर लगा है. परिजनों का कहना है कि संपत्ति विवाद के चलते पति नीतीश कुमार ने उसकी हत्या की है.


साल 2006 में हुई थी महिला की शादी


मृतका की पहचान पुरंदरपुर गांव निवासी संगीता कुमारी के रूप में हुई है. महिला की हत्या कर कुल्हाड़ी से काटकर कई टुकड़ों में शव फेंका गया था. संगीता के परिजन ने बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर पति नीतीश कुमार और पत्नी के बीच अक्सर मारपीट होती थी. बताया जा रहा कि 2006 में संगीता देवी की शादी नीतीश से हुई थी और उस वक्त यह तय हुआ था कि शादी के बाद संगीता की सारी संपत्ति पति के नाम हो जाएगी, क्योंकि संगीता कुमारी का अपना कोई भाई नहीं था. इसी बात को लेकर पांच दिन पूर्व दोनों के बीच मारपीट और कहासुनी हुई थी.


पति से था संपत्ति विवाद


परिजनों का कहना रहा कि मारपीट के बाद से ही महिला गायब हो गई. रविवार की दोपहर अज्ञात महिला का शव पुरंदरपुर गांव में कई टुकड़ों में पुलिस ने बरामद किया. मामले की सूचना पाकर थरथरी और चंडी थाना की पुलिस सहित डीएसपी हिलसा कृष्ण मुरारी प्रसाद घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. कहा गया कि पति नीतीश कुमार अय्याश किस्म का व्यक्ति है और उसे जुए और गांजा पीने की भी लत है. उसने अपनी पत्नी की हत्या घर में ही कुल्हाड़ी से काटकर की और शव को गांव के कई जगहों पर फेंका दिया.


पुलिस जांच में जुटी


हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि फिल्हाल कई टुकड़े में महिला का शव बरामद किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि पति से विवाद हुआ था फिर पत्नी को काट कर कई टुकड़ों में किया गया है. शव के कई टुकड़ों को गांव के अन्य जगहों पर फेंका गया जिसे पुलिस ने बरामद किया है. पति घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम की मदद ली जा रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar: ‘भारत में 90 % कन्वर्टेड मुसलमान’… अशोक चौधरी के बयान पर JDU और RJD की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा