नालंदा: चंडी थाना इलाके के माधोपुर गांव (Madhopur Village) में सोमवार (17 अप्रैल) की रात एक किराना स्टोर के मालिक की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को बिसुनपुर (Bisunpur) फोर लेन के किनारे फेंक दिया गया. मंगलवार की सुबह फोर लेन के किनारे फेंके गए शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी. शव की पहचान माधोपुर गांव निवासी विजय प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार के रूप में की गई. 


हत्या की जानकारी परिवार वालों को मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिवार वाले शव के पास पहुंचे. इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पूछताछ के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. 


परिजनों ने दोस्त पर ही लगाया हत्या का आरोप


परिजनों ने हत्या का आरोप डीह पर रहने वाले प्रकाश कुमार के दोस्त चिंटू कुमार पर लगाया है. परिजनों ने बताया कि 20 दिन पहले प्रकाश अपनी दुकान पर बैठा था. इसी दौरान उसका दोस्त चिंटू कुमार अपने कई दोस्तों के साथ दुकान पर आया और उधार सामान लेने की बात कही. प्रकाश ने उधार देने से मना कर दिया. उधार नहीं देने पर चिंटू बहुत नाराज हो गया था. इसी खुन्नस में उसने अपने दोस्त पर हमला कर दिया था. जानलेवा हमले की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई थी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद चिंटू का मन बढ़ता चला गया. परिजनों ने चिंटू पर ही हत्या का आरोप लगाया है क्योंकि उसने जान से मारने की धमकी भी दी थी. 


प्रकाश के छोटे भाई सूरज कुमार ने बताया कि दुकान से बराबर चिंटू उधार ले जाता था. पहले भी उधार ले गया था जिसका पैसा अभी तक नहीं दिया था. 20 दिन पहले भी उधार लेने आया था. उधार नहीं देने पर चिंटू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दुकान पर ही गोलीबारी कर दी थी. उस समय भी काफी झगड़ा हुआ था. पुलिस से भी शिकायत की गई थी मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई. 


आपराधिक प्रवृत्ति का था मृतक


इस मामले में हिलसा के डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की अल सुबह शव मिलने की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस को मौके पर भेजा गया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. शव की पहचान भी हो गई है. मृतक युवक का आपराधिक इतिहास रहा है. इसके खिलाफ थाने में आर्म्स एक्ट समेत कई मामले पहले से दर्ज हैं. कुछ मामलों में जेल भी जा चुका है. कुछ मामलों में समझौता कर यह बाहर था. परिवार वालों का कहना है कि दोस्त ने ही हत्या की है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- Jamui SBI Loot: जमुई में 16 लाख की डकैती, स्टेट बैंक में 5 की संख्या में घुसे थे बदमाश, नकद के साथ सोने की भी लूट