नालंदा: बिहारशरीफ सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार की सुबह एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. युवक का शव सदर अस्पताल परिसर के पोस्टमार्टम रूम के पास से बरामद किया गया है. युवक बुधवार (29 मार्च) से लापता था. गुरुवार को सदर अस्पताल की बाउंड्री वॉल में लगे लोहे के फंदे से लटका हुआ मिला है. परिजनों का आरोप है कि हत्या करने के बाद फंदे में लटका दिया गया है. युवक की उम्र 25 साल के आसपास है.


सूचना मिलने के बाद बिहार थाने की पुलिस पहुंची. मृतक की पहचान अभय कुमार के रूप में की गई है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने वाले युवक प्रेम कुमार से विवाद चल रहा था. इसी विवाद में अभय की हत्या की गई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.


जांच के बाद स्पष्ट होगा कारण


हिरासत में लिए गए आरोपी का नाम प्रेम कुमार है. वह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करता था. सूचना के बाद सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी भी जांच करने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. कहा कि पूछताछ की जा रही है. परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. जांच के बाद घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा. परिजनों के आरोप पर प्रेम कुमार को गिरफ्तार किया गया है.


परिजनों ने बताया कि दो दिनों से अभय कुमार का प्रेम कुमार से विवाद चल रहा था. इसको लेकर बुधवार को मारपीट भी हुई थी. मारपीट के बाद दोनों के बीच काफी तनाव चल रहा था. परिजनों ने कहा कि बुधवार को अभय घर नहीं आया. उन्हें शक हुआ लेकिन अनहोनी की आशंका नहीं जता रहे थे क्योंकि कभी-कभी अभय घर नहीं आता था. प्राइवेट एंबुलेंस चलाता था. यही सोचकर परिजन निश्चिंत थे.


इधर, बिहार थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची थी. मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की बात की जा रही है. कुछ लोगों का नाम बताया गया है. इसमें सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया है. जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- खुलासा: आरा में पिता की पिस्टल से चली गोली से हुई थी आराध्या की मौत, गुमराह करने के लिए बनाया था प्लान