मुजफ्फरपुर: 6 माह पहले हादसे के शिकार जिस बेटे का परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया उसे वापस जिंदा अपनी आंखों के सामने खड़ा देखकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. यह बात सुनने में भले ही फिल्मी कहानी जैसी लगती हो लेकिन मुजफ्फरपुर जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. दरअसल एक लड़के को पीट-पीट कर ट्रेन से फेंक दिया गया था. इसके बाद परिजनों ने किसी और के शव को अपने बेटे रूप में शिनाख्त कर अंतिम संस्कार कर दिया था. इधर उनका बेटा 6 महीने के बाद बुधवार को फिर से अपने घर जिंदा वापस पहुंच गया. 


क्या है पूरे मामले की सच्चाई


मुजफ्फरपुर के मो. एहताम अंसारी की दिल्ली जाने के दौरान मोबाइल चोरी के आरोप में पिटाई कर दी गई थी जिसके बाद चलती ट्रेन से उसे फेंक दिया गया था. इस मामले का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में कुछ लोग उस युवक की बुरी तरह से पिटाई कर रहे थे. फिर एक युवक ने आरोपी को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था. इस वजह से उसकी मौत हो गई. उस वक्त दर्शाए जा रहे घटनाक्रम में युवक की मौत हो गई थी. परिजनों ने कहा कि वीडियो में वह बिलकुल उसी युवक की तरह लग रहा था लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के उलट को वह युवक जिंदा वापस लौट आया. 


16 दिसंबर 2022 का है मामला


मामला उत्तर प्रदेश के तिलहर का है जहां 16 दिसंबर 2022 की रात ट्रेन संख्या 14205 अयोध्या- दिल्ली एक्सप्रेस में जनरल बोगी में एक महिला यात्री का फोन चोरी हो गया, जहां महिला के द्वारा शोर-शराबा करने पर वहां उपस्थित लोगों ने शक होने पर आरोपी युवक की तलाशी ली और तलाशी में युवक के पास से मोबाइल फोन बरामद हो गया.


फिर ट्रेन में उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी गई और युवक को तिलहर के पास चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया. इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो जाने की सूचना सभी को मिली. इसके बाद तिलहर में हुई घटना की सूचना जीआरपी शाहजहांपुर की ओर से तुरंत ही बरेली जीआरपी को दे दी गई. इसके बाद बरेली जीआरपी ने आरोपी की पिटाई करने वाले आरोपी युवक नरेंद्र को जेल भेज दिया. आज यह लड़का लौट कर अपने घर वापस आ गया है.


घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घटना के बाद युवक को ट्रेन से फेंकने के बाद युवक जंगल में पहुंच गया और उसके बाद वह एक साधु के आश्रम में पहुंचा जहा वह लगभग 6 महीने रहा जिसके बाद वह अपने घर लौटा है, जहां उसके घर वाले पर अपने मृतक बेटे को देख कर घर वाले की खुशी का ठिकाना न रहा. वहीं पुलिस द्वारा परिजनों को किसका शव सौंपा गया था, इस बारे में अभी तक कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा गया है.


इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: सम्राट चौधरी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज, मटन चावल पार्टी में शराब परोसने का मामला