मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के सकरा इलाके में लगातार डॉक्टरों की लापरवाही को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग की नींद खुल गई है. बीते दिनों हर्निया के ऑपरेशन में व्यक्ति का हाइड्रोसील निकालने के मामले में प्रभारी से जवाब मांगा गया है. नर्सिंग होम सील की जाएगी. इधर कुछ दिनों में सकरा प्रखंड में चिकित्सकीय लापरवाही का ये तीसरा मामला है. इसके पूर्व एक महिला के बच्चेदानी के ऑपरेशन के दौरान किडनी निकाल ली गई थी तो दूसरी महिला के बच्चदानी के ऑपरेशन में मूत्रनली काट दी गई थी. अस्पताल को सील करने के कवायद में स्वास्थ्य विभाग जुट चुकी है. 


मुजफ्फरपुर ज़िले के सकरा थाना क्षेत्र के पास एक निजी शिव शक्ति नर्सिंग होम से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है जहां हर्निया का ऑपरेशन करवाने पहुंचे व्यक्ति का अंडकोश ( हाइड्रोसील ) निकाल दिया गया था जिसके बाद से पीड़ित जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है.


10 अप्रैल को नर्सिंग होम में करवाया था हार्निया का ऑपरेशन


सकरा वाजिद के निवासी कैशाल महतो के अनुसार बीते 10 अप्रैल को हार्निया का ऑपरेशन उसने शिव शक्ति नर्सिंग होम में करवाया था, लेकिन उसके बाद उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो पाया. कैलाश महतो का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टरों ने एक हाइड्रोसील ही काट दिया.  इसके बाद चिकित्सकों ने मरीज के परिजन को बताया कि बीमारी की असली वजह को ही दूर कर दिया गया है.  इसके बाद भी कैलाश महतो की हालत नहीं सुधरी.  इस घटना के बाद आरोपी नर्सिंग होम के चिकित्सक और संचालक फरार हो गए.


वहीं मामले के संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है. जिसके बाद मंगलवार को सिविल सर्जन ने लिखित रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सूचना दी है कि मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट भेजें. मामले को लेकर सिविल सर्जन यू सी वर्मा ने बताया कि जांचोपरांत मामला सही पाए जाने के बाद नर्सिंग होम को सील किया जाएगा. साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएमओ ने बताया कि एक टीम गठित की गई है.


जिसमें डॉक्टरों की टीम, प्रशासन और पुलिस के वरीय अधिकारी शामिल हैं. टीम के द्वारा सकरा इलाके में अभियान के तर्ज पर छापेमारी की जाएगी. जो अस्पताल या नर्सिंग होम नियम के अनुकूल संचालित नहीं हो रहा होगा, उसपर सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.  हालांकि मामले के संज्ञान में आने के बाद एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आई है.


इसे भी पढ़ें: Banka Murder: बांका में अवैध संबंध का विरोध करने पर युवक की हत्या, गोली मारकर भाभी को भी किया घायल