मुजफ्फरपुर: पुलिस की छापेमारी से और शख्स की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार (04 अक्टूबर) की रात खूब बवाल किया. घटना गरहा ओपी की है. पुलिस शराब के मामले में बुधवार की शाम छापेमारी करने के लिए गई थी. इसी बीच खबर आई कि एक 15 साल के लड़के की पानी में डूबने से मौत हो गई है जिसके बाद गांव वालों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने आगजनी कर दी. कई वाहनों को फूंक दिया.


इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने पकड़ने के लिए खदेड़ा तो एक लड़का पानी भरे गड्ढे में गिर गया. डूबने से मौत हो गई. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों के ओपी थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया गया. इस दौरान एक चौकीदार की भी पिटाई की गई. दो निजी चार चक्का वाहन, आधा दर्जन से अधिक बाइक, निजी बाइक और एक झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया. 



मृतक की पहचान रामपुर जयपाल गांव के बब्बन राय के बेटे पिंटू यादव उर्फ चुनचुन राय के रूप में की गई है. मामले की गंभीरता को देखने के बाद पुलिस की करीब दर्जन भर अन्य थाने की टीम ने बल प्रयोग कर हालात को काबू में किया. घटना के बाद से थाने पर पुलिस कैंप कर रही है.


सिटी एसपी बोले- दर्ज की जा रही प्राथमिकी


इस पूरे मामले में सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम को शराब के संबंध में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. बाद में किसी व्यक्ति के पानी में डूबने की सूचना मिली. उसी के शव को लेकर गांव वाले आक्रोशित हो गए. इसके बाद सड़क को जाम करने की कोशिश की. ओपी के बाहर जो वाहन थे और आसपास में जो झोपड़ी थी इसको फूंक दिया गया है. जो भी नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जा रहा है. घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. हम लोग लोगों के संपर्क में भी हैं.


सरकारी गाड़ी को नुकसान नहीं, फायरिंग की बात से इनकार


सिटी एसपी ने कहा कि शव को उनके परिवार वालों के साथ अस्पताल भेज दिया गया है. थाने में दो लोग गिरफ्तार करके लाए गए थे. उन्हें छुड़ा लिया गया है. पुलिस की सरकारी गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. मालखाने के कुछ वाहन जो जगह की कमी के कारण बाहर में थे उसका नुकसान हुआ है. एक निजी गाड़ी को नुकसान हुआ है. चौकीदार से भी मारपीट की जानकारी मिली है. इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि दो लोगों को पकड़ा गया था और उसके आधार पर जो सूचना मिली तो छापेमारी की गई थी लेकिन टीम को कोई विशेष सफलता नहीं मिली और वे लोग लौट आए. बाद में सूचना मिली की एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. यह हो सकता है कि गांव वालों को लगा होगा कि पुलिस के डर से कोई व्यक्ति भागा हो और इस तरह की घटना हो गई हो. फायरिंग की बात सामने नहीं आई है.


यह भी पढ़ें- Bihar Police Sipahi Bharti Paper Leak: दिल्ली में रहता है सिपाही भर्ती पेपर लीक का मास्टरमाइंड, गिरफ्तार सेटर ने खोले राज