पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गार्ड की हिम्मत के कारण एक बैंक लूटने (Muzaffarpur Bank Robbery) से बच गई. बदमाशों ने विरोध करने के कारण गार्ड को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, कांटी नगर परिषद क्षेत्र के कांटी ओवरब्रिज के नजदीक पंजाब नेशनल बैंक में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटपाट करने की कोशिश की. इस दौरान बैंक की सुरक्षा में तैनात गार्ड ने हिम्मत दिखाई और हथियारबंद बदमाशों से भिड़ गया. बदमाशों ने पकड़े जाने के भय से गार्ड को गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए. बदमाश भागने के क्रम में गार्ड के हथियार को भी अपने साथ ले भागे.


सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है- पुलिस अधीक्षक


सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. मुजफ्फरपुर (नगर) पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि बैंक लूटने से बच गई है. अपराधियों ने गार्ड को गोली मार दी है. गार्ड को पैर में गोली लगी है. गार्ड को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. अपराधियों की संख्या पांच से छह बताई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.


'बदमाश राइफल लेकर फरार हो गए'


गोली लगने के बाद गार्ड की हालत नाजुक बताई जा रही हैं. वहीं, आगे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि होम गार्ड के जवानों की सजगता की वजह से लूट की घटना नहीं हो सकी. बदमाश मास्क लगाए हुए थे. गार्ड को एक गोली लगी है और बदमाश राइफल लेकर फरार हो गए. मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.


ये भी पढे़ं: Bihar Bus Fire Broke Out: हाजीपुर में बाल-बाल बचे यात्री, बस के इंजन में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान