Bihar News: मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बुधवार (12 फरवरी) की रात एक युवक को गोली मार दी. युवक को खून से लथपथ हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. पूरा मामला मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में रेपुरा हाई स्कूल के पास का है.

घायल युवक का नाम आशुतोष बताया जा रहा है. वह अपनी बाइक से अस्पताल जा रहा था. इस दौरान उसके घर के पास घात लगाकर बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मारी दी. घटना को अंजाम देने के बाद वे मौके से फरार हो गए. 

शराब पकड़वाने पर मारी गोली

घायल आशुतोष ने बताया कि रोहित कुमार उर्फ कल्लू, प्रिंस ठाकुर, अविनाश ठाकुर और राहुल कुमार उर्फ लल्लू ने उस पर हमला किया है. दो दिन पहले उन्होंने इन लोगों की शराब को पकड़वाया था. इसके बाद आरोपियों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी थी.

आशुतोष ने बताया वो दोस्त से मिलने के लिए अस्पताल जा रहा था. इस दौरान रेपुरा हाई स्कूल के पास बाइक सवार चारों बदमाशों ने उसे घेर लिया और गोली मार दी. रेपुरा के रहने वाले लल्लू नाम के आरोपी ने उसे गोली मारी है. धमकी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.  

आशुतोष को गिरोह में शामिल करना चाहते हैं आरोपी

घायल युवक की चाची रेखा देवी ने बताया कि आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं. वो शराब बेचने का काम करते हैं. बदमाश आशुतोष को गिरोह में शामिल होने के लिए कहते हैं. आरोपियों ने पहले आशुतोष को धमकी भी दी है जिसका रिकॉर्डिंग उनके पास है. रेखा देवी ने बताया कि 20 वर्षीय आशुतोष खेती-बाड़ी करता है. पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच में जुट गई है. 

यह भी पढ़ें: बिहार: दुकान में सजाकर रखे थे मिठाई के डिब्बे, खूब हो रही थी बिक्री, पुलिस को हुआ शक तो खुल गया राज