Cataract Operation in Bihar: मुजफ्फरपुर के आंख अस्पताल में 22 नवंबर को हुए मोतियाबिंद के ऑपरेशन में लापरवाही को लेकर अब कार्रवाई शुरू हो गई है. गुरुवार को मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ. विनय शर्मा (Dr. Vinay Sharma) ने ब्रह्मपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. इस मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन, ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर और ऑपरेशन में शामिल कर्मचारियों समेत सभी लोगों के खिलाफ ब्रह्मपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. सिविल सर्जन ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट पुलिस को दी गई है.


15 लोगों की निकाली जा चुकी है आंख


22 नवंबर को मोतियाबिंद के ऑपरेशन में हुई लापरवाही के बाद अब तक 15 लोगों की आंखें निकाली जा चुकी हैं. वहीं, कई लोगों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने की संभावना जताई जा रही है. बुधवार को सिविल सर्जन विनय शर्मा खुद आंख अस्पताल गए थे. स्पष्ट रूप से लिखित पत्र दिया था और कहा था कि 22 नवंबर के बाद जितने भी ऑपरेशन हुए हैं सबकी लिस्ट दी जाए. साथ ही मोबाइल नंबर भी दें ताकि मरीजों को ट्रैक कर पता किया जाए कि वो कहीं और तो इलाज नहीं करा रहे हैं.






यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा के बाहर फिर बवाल, SSP और DM के लिए रोकी मंत्री की गाड़ी, जीवेश मिश्रा ने कहा- सदन में नहीं जाऊंगा


65 लोगों का किया गया था ऑपरेशन


बुधवार को ही सिविल सर्जन विनय शर्मा ने मान लिया था कि निश्चित रूप से लापरवाही हुई है. इसके कारण ही इस तरह की घटना हुई है. बता दें कि 22 नवंबर को 65 मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था. इसमें से 27 लोगों की आंखें खराब हुई हैं. बुधवार को ही मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर को सील करने के बाद अस्पताल को भी बंद कर दिया गया था.



यह भी पढ़ें- Exclusive: पुलिस से कहा- 15 लाख से कम में नहीं होगा मैनेज, ललन सिंह का दबाव है, यह बात कह फंस गया बिहार का DIG