Bochahan By-Election Updates: मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी अमर पासवान की जीत, जानें कितना वोट मिला

बीते मंगलवार को बोचहां विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हुआ था. इसमें कुल 59.20 प्रतिशत मतदान हुआ था. मुख्य लड़ाई बीजेपी, आरजेडी और वीआईपी में होने वाली है.

अभिषेक कुमार, बिहार Last Updated: 16 Apr 2022 01:59 PM

बैकग्राउंड

Bochahan By-Election Results Today LIVE Updates 2022: बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का आज फैसला हो जाएगा. आज सुबह आठ बजे से मतगणना होगी. आरडीएस कॉलेज में इसके लिए...More

36676 मतों से जीते अमर पासवान

मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी अमर पासवान 36676 मतों से जीत गए हैं. उन्हें कुल 82547 मत प्राप्त हुआ. बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को 45889 मत मिला है. वीआईपी की गीता देवी को 29276 मत मिले हैं.