हाजीपुर: एक कलयुगी बेटे ने छत पर रात में सो रहे पिता की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी. मामला राघोपुर थाना क्षेत्र की मलिकपुर पंचायत का है जहां बीते मंगलवार की रात करीब पौने दस बजे पारिवारिक विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया. मृतक की पहचान भोला खलीफा के रूप में हुई है.


वहीं, घटना के बाद मृतक भोला खलीफा के बेटे और चश्मदीद समीर के बयान पर मिराज उर्फ लाली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सूचना पर पहुंचे घटनास्थल पर राघोपुर थाना के एसआई महेश्वरी साह ने पहुंचकर मामले की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुष्पेंदेर ने कहा कि मृतक के बेटे और चश्मदीद समीर के बयान पर मिराज उर्फ लाली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.


पिता के साथ छत पर सो रहा छोटा बेटा


जानकारी के अनुसार, भोला खलीफा और उसकी पत्नी शहनाज खलीफा के बीच पहले से विवाद था. भोला बराबर शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था जिसको लेकर उसके बड़े बेटे मिराज उर्फ ललिया नाराज था. मंगलवार की सुबह मिराज अपने ससुराल से घर आया था और शराब पी थी. उसी दिन रात में उसने घर की छत पर सो रहे पिता भोला के सीने में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के समय पिता के बगल में सो रहे छोटे बेटे समीर ने ललिया को पकड़ने की कोशिश की तो उसने समीर को गोली मारने की धमकी दी और पिस्टल दिखाकर भाग गया.


पुलिस से पहले भी की थी मारपीट की शिकायत


बताया जा रहा है कि भोला के खिलाफ उसकी पत्नी शहनाज खलीफा ने बीते कुछ दिनों पहले मारपीट का आरोप लगाकर राघोपुर थाने में शिकायत की थी. जिसपर पुलिस ने पंचायत के मुखिया के दरवाजे पर भोला खलीफा को बुलाकर डांट फटकार लगाई थी जिसके बाद मामला शांत हो गया था.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: दरभंगा में भीषण सड़क हादसा, ऑटो और पिकअप की टक्कर में दो की मौत, छह घायल