मुंगेर: जिले के सफियाबाद ओपी क्षेत्र से ढाई साल का बच्चा लापता हो गया था. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. बताया जा रहा है कि बच्चे के अपरहण (Munger News) करने के लिए अपरहरणकर्ता ने एक सप्ताह पहले साजिश रची थी. अपरहरणकर्ताओं ने बच्चे का अपरहण कर एक लाख रुपए में रेलकर्मी को बेच दिया था. वहीं, पुलिस ने इस मामले में महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो मोबाइल भी बरामद किया है.


लापता बच्चे की मां ने दर्ज कराई थी प्राथमिकता


दरअसल, 8 फरवरी को मुंगेर जिले के सफियाबाद ओपी क्षेत्र के गौरीपुर मुसहरी में ढाई माह का बच्चा लापता हो गया. इसके बाद बच्चे की मां राजनंदनी देवी ने सफियासराय ओपी में उसके लापता होने को लेकर आवेदन दिया. वहीं, जब परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद बच्चे का पता नहीं चला तो पुलिस ने बच्चे का अपहरण का मामला 10 फरवरी को सफियाबाद ओपी में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध दर्ज कर लिया. अपहरण का मामला दर्ज होते ही सदर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया.


पुलिस ने सभी आरोपित को भेजा जेल


पुलिस ने 14 फरवरी को ईस्ट कॉलनी थाना इलाके में बब्लू यादव के मकान में रह रहे जमालपुर रेल कारखाना के टेक्निशयन कृष्ण कुमार यादव के पास से बच्चे को बरामद किया. एसडीपीओ ने कहा कि रेलकर्मी कृष्ण कुमार यादव निसंतान थे. बच्चे की चाहत में वो एक बच्चे को खरीदना चाहते थे. इसको लेकर ईस्ट कॉलनी के रहने वाले मयंक कुमार उर्फ पिंटू से संपर्क साधा. पिंटू ने रेलकर्मी से कहा बच्चे के लिए उसे पैसे देने होंगे. वहीं, पिंटू, विशाल कुमार और सातो देवी ने मिलकर एक बच्चे का अपहरण किया और रेलकर्मी को एक लाख रुपए में बेच दिया. 


एसडीपीओ ने कहा कि इस ममाले में मयंक कुमार उर्फ पिंटू, विशाल कुमार, सातो देवी और रेलकर्मी कृष्ण कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी को जेल भेज दिया गया है.


ये भी पढे़ं: Bihar Crime: मधुबनी में स्वर्ण व्यवसायी के घर और दुकान में करीब 35 लाख मूल्य के आभूषण की हुई डकैती, मारी गोली