मुंगेर: बिहार में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. मुंगेर में पहाड़ों के बीच तंबू लगाकर इसका संचालन हो रहा था. इस संबंध में मंगलवार (6 फरवरी) को मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी है. बताया कि सूचना मिली थी कि पहाड़ और जंगलों में अवैध तरीक से मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा है. पुलिस पहाड़ी इलाके में पहुंची तो एक पेड़ के नीचे प्लास्टिक लगाकर इसका संचालन हो रहा था.


एसपी ने बताया कि तीन माह से अवैध रूप से हथियार तैयार किया जा रहा था. पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में चार अन्य का नाम भी बताया है. सभी को चिह्नित किया गया है. जल्द सबकी गिरफ्तारी होगी. शामपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत जलकुंड पहाड़ी के जंगली क्षेत्रों में छापेमारी की गई थी. पुलिस ने अर्धनिर्मित पिस्टल, भारी मात्रा में मैगजीन, बेस मशीन, सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने के अन्य सामान को बरामद किया. इस मामले में आकाश मांझी और बल्लू मांझी को गिरफ्तार किया गया है. ये शामपुर गांव के रहने वाले हैं.


सामान पहुंचाने का काम करते थे गिरफ्तार दोनों शख्स


पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभियान कुणाल कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी. बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति पहाड़ पर अवैध हथियार निर्माण कर रहे लोगों को सामान पहुंचाने का काम करते थे. इस मामले में आधा दर्जन लोग फरार हैं.


16 किलोमीटर पैदल चलकर चलाया गया सर्च अभियान


एसपी ने कहा कि छापेमारी के दौरान 8 अर्धनिर्मित पिस्टल, 02 डमी पिस्टल, 8 बेस मशीन, 20 अर्धनिर्मित मैगजीन, 06 साइकिल फ्रॉक, 05 हेक्सा ब्लेड, 02 हैंड बेस, 26 साइकिल स्पॉक, 03 ड्रिल मशीन, 24 पीतल प्लेट, कारतूस, दो मोबाइल, हथौड़ी, छेनी, स्प्रिंग सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण मिले हैं. टीम ने 16 किलोमीटर पैदल चलकर सर्च अभियान चलाया. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में अजब-गजब नजारा! पुलिस ने पकड़ी शराब, 'चखना' लूट ले गए ग्रामीण, 2 गिरफ्तार