आरा: सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू के एमएलसी राधाचरण साह उर्फ राधाचरण सेठ की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं. ईडी ने उनके खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने राधाचरण साह 26.19 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की है. बताया जाता है कि ईडी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में की है.


यह कार्रवाई बालू के अवैध खनन और कारोबार मामले में ब्रॉडसन कंपनी से जुड़े मामलों की जांच में हुई है. करोड़ों की हेराफेरी के मामले में ईडी जांच कर रही है. बता दें कि इससे पहले पिछले साल सितंबर महीने में ईडी ने जेडीयू के विधान परिषद सदस्य राधाचरण साह को आरा स्थित उनके फार्म हाउस से गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेज दिया था.


जेल में बंद हैं एमएलसी राधाचरण साह


इसके बाद में उनके बेटे कन्हैया प्रसाद को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था. कन्हैया का नाम भी बालू सिंडिकेट में शामिल है और ये अपने पिता यानी राधाचरण सेठ के कारोबार में उनकी मदद करते हैं. जेडीयू एमएलसी का सीधा संबंध बिहार के बड़े बालू कारोबारी समूह ब्रॉडसन के साथ है. बिहार में फैले बालू के सिंडिकेट को लेकर ईडी ने राधाचरण के करीबियों पर भी शिकंजा कसा था. बालू सिंडिकेट में शामिल आदित्य मल्टीकॉम के दो कारोबारी जगनारायण सिंह और सतीश कुमार को भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अपनी हिरासत में लिया था. जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह जेल में बंद हैं.


बता दें कि एमएलसी राधाचरण साह ने पहली बार 2015 में आरजेडी कोट से एमएलसी का चुनाव लड़ा था. 2022 में उन्होंने दूसरी बार जेडीयू से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी. करोड़ों की हेराफेरी के मामले में जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह के यहां कई बार इनकम टैक्स की रेड भी चुकी है. अब ईडी भी जांच कर रही है. आरा में कई होटल और स्कूल के मालिक हैं राधाचरण साह.


यह भी पढ़ें- RJD एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी की सदस्यता रद्द, CM नीतीश और लालू के खिलाफ की थी टिप्पणी