पटना: वीआईपी (VIP) सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) के बयान ने अब राजनीतिक विवाद का रूप लेना शुरू कर दिया है. आरजेडी (RJD) से हाथ मिलाने के संकेत देने के बाद वे अपने सहयोगियों के टारगेट पर आ गए हैं. बीजेपी (BJP) कोटा से मंत्री बने नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Bablu) ने उनपर जमकर हमला बोला है. उन्होंने बुधवार को कहा कि इसमें देर किस बात की है. उन्हें जहां जाना है जाएं, देर क्यों कर रहे हैं. केवल गीदड़भभकी देने की कोई जरूरत नहीं है. अगर वे कुछ कह रहे हैं, तो उस पर काम करें. फालतू की धमकी नहीं दें.


मांझी पर इस अंदाज में कसा तंज 


वहीं, नालंदा में जहरीली शराब से लोगों की मौत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan RAm Manjhi) द्वारा शराबबंदी कानून (Liquor Ban in Bihar) की समीक्षा की मांग किए जाने पर उन्होंने कहा, " मांझी क्या बोलते हैं, उससे फर्क नहीं पड़ता. उनका अपना मन मिजाज है. उम्र का भी असर उन पर रहता है. यह बात हम पहले से ही बोल रहे हैं कि वे घबरा जाते हैं. हालांकि, जहां तक प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) की बात है, वे बिल्कुल सटीक बात करते हैं." बीजेपी नेता ने कहा, " एनडीए में सब एक सामान है. एनडीए में इतनी फ्रीडम है कि सब अपनी बात रख सकते हैं."


Bihar Politics: JDU नेता ने संजय जायसवाल को बताया 'शराबी', कहा- उनका पुराना धंधा है दारू बेचना और पीना


बता दें कि यूपी चुनाव में किस्मत आजमा रहे मुकेश सहनी बीजेपी की टारगेट पर हैं. बीते दिनों बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय निषाद (Ajay Nishad) ने भी उन पर हमला बोला था. ऐसे में बीजेपी का रुख देखकर वे भी हमलावर हो गए हैं. उन्होंने बीते दिनों कहा था कि उनके दम पर ही सरकार चल रही है. वहीं, बुधवार को उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, " भविष्य किसी ने नहीं देखा है. आरजेडी और हमारे विचार एक साथ मिल जाएं तो भविष्य में कुछ भी हो सकता है. राजनीति साथ हो सकती है. बस विचारधारा की बात है. इसमें बहुत ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं है. विचारधारा तो हम लोगों ने साथ में ही शुरू किया है." उनके इस बयान के बाद बवाल मच गया है.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: 'खेला' के मूड में मुकेश सहनी! RJD से हाथ मिलाने के दिए संकेत, कहा- बस ये बात मान ले पार्टी, फिर तो...


Jehanabad News: रणक्षेत्र में तब्दील हुआ जहानाबाद का बैजनाथ बिगहा, रुपये के लेनदेन में फायरिंग और मारपीट, 5 लोग जख्मी