Mukesh Sahani: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर बिहार में मैदान तैयार हो गया है. एनडीए ने तो अपने खिलाड़ियों की घोषणा करते हुए फिल्डिंग भी सजा दी है और महागठबंधन ने सीट का बंटवारा कर लिया है. दोनों गठबंधनों ने अपने सहयोगी तय कर लिए हैं, लेकिन वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को किसी पाले में जगह नहीं मिली है. वहीं, मुकेश सहनी आज (01 अप्रैल) दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. कहा जा रहा है कि सीट के तालमेल को लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से दिल्ली मुलाकात करेंगे.


वीआईपी को लेकर आज बड़ा फैसला होने की उम्मीद


वीआईपी के नेता मुकेश सहनी ने निषादों के आरक्षण की मांग को लेकर गठबंधन करने की बात कही थी. उन्होंने गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की बात भी की थी, लेकिन दोनों गठबंधनों में उन्हें अभी तक जगह नहीं मिली है. एनडीए में तो सीटों पर उम्मीदावरों के नामों की घोषणा भी हो चुकी है, लेकिन अभी महागठबंधन में सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं हुई. इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि तेजस्वी यादव से आज मुकेश सहनी की मुलाकात के बाद कुछ बड़ा फैसला हो सकता है.


अधर में है अभी तक मुकेश सहनी की 'नाव'


मिली जानकारी के अनुसार एनडीए और महागठबंधन के साथ वीआईपी के नेताओं से गठबंधन की बात बहुत पहले से हो रही है, लेकिन एनडीए में बात नहीं बनी. वहीं, मुकेश सहनी की डील अब सिर्फ महागठबंधन में ही संभव है. अभी तक मुकेश सहनी की 'नाव' अधर में है. बता दें कि एनडीए गठबंधन में बीजेपी, जेडीयू, लोजपा (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम ) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा हैं, जबकि महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं.


ये भी पढे़ं: कटिहार और किशनगंज लोकसभा सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार फाइनल! CEC की बैठक में इन नामों पर चर्चा