Mukesh Sahani: मुंगेर में आज (13 मई) वोटिंग के दौरान मतदाता और पुलिस के बीच झड़प की घटना के बाद अब सियासत शुरू हो गई है. इस पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र मोदी जी के कार्यकाल में बचा हुआ नहीं है. चुनाव आयोग भी चुपचाप देख रहा है. जमीन बंटवारा के नाम पर बाहुबली को अगर बाहर लाया जाए तो क्या उम्मीद कीजिएगा? लोगों को डराना धमकाना परेशान करना. यह काम चुनाव के एक महीना के बाद भी कर सकते हैं. सीधे देश की जनता के आंख में धूल झोंकने का काम किया जा रहा है. दलित वोटरों को धमकाया गया, वोट नहीं देने के लिए बोला गया. 


'हम लोग लड़ रहे हैं लड़ाई'


मुकेश सहनी ने कहा कि सुशासन बाबू का यही राज है नीतीश कुमार कहते थे कि हम किसी को ना बचाते हैं ना फंसाते हैं, लेकिन आज क्या कर रहे हैं? निश्चित तौर पर हार का डर जिसके पास हो वही लोकतंत्र अपने हाथ में लेता है. जो आदमी जनता को मालिक समझे, विकास करें वह आदमी यह सब नहीं करता है. जो विकास नहीं करेंगे, जो जनता के बीच नहीं जाएंगे तो हार का डर होता है इसीलिए यह सब होता है. संविधान सुरक्षित रहे हम लोग लड़ाई लड़ रहे हैं. कुछ लोग छीनना चाह रहे हैं. सरकारी संस्था को प्राइवेट किया जा रहा है. नौकरी छीना जा रहा है. हम लोग इसी की लड़ाई लड़ रहे हैं.


मुकेश सहनी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना


वीआईपी प्रमुख ने कहा कि मोदी जी रोड शो कर रहे हैं. वह आकर रो भी रहे हैं. यह सब कुछ नहीं चलने वाला है. यह सब कुछ नहीं चलेगा. आज बिहार में मोदी जी को रोड पर आना पड़ रहा है. बिहार में घूमना पड़ रहा है. कई सभा करना पड़ रहा है अगर विकास करते तो इतनी सभा करने का आवश्यक नहीं थी. आज यह विकास नहीं किया इसलिए बार-बार बिहार आ रहे हैं इसलिए बिहार में आकर के राशन और भाषण दे रहे हैं. बिहार में किसी का दाल नहीं गलने वाला है. बिहार की जनता जागरूक है अपने अधिकार के लिए, नौकरी के मुद्दे पर लोग रोड पर उतर चुके हैं. 


ये भी पढ़ें: Elections 2024: कार का शीशा टूटा तो ललन सिंह पर बरसीं अनिता कुमारी, 'हार की बौखलाहट से सामंती कुनबा अलबला गया है'