2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के खिलाफ बड़ी चाल चल दी है. मंगलवार (09 सितंबर, 2025) को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में मल्लाह समाज के बड़े नेता मुकेश निषाद को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. विकासशील स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश निषाद मल्लाह समाज के प्रखर नेता हैं जो कभी मुकेश सहनी के राइट हैंड माने जाते थे. मुकेश सहनी ने जब बिहार की राजनीति में कदम रखा तो मुकेश निषाद साथ रहे थे.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में मुकेश निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए कामों से प्रभावित होकर वे बीजेपी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि जो लड़ाई वह लड़ रहे हैं वही लड़ाई पीएम मोदी देश के लिए लड़ रहे हैं. बता दें कि मुकेश निषाद वैशाली जिले के रहने वाले हैं. उत्तर बिहार में निषाद समाज में इनकी अच्छी पकड़ है.
मुकेश सहनी के साथ मिलकर बनाई पकड़
मुकेश निषाद की बात की जाए तो इन्होंने मुकेश सहनी के साथ मिलकर बिहार में अपने समाज के वोट बैंक पर पकड़ बनाई. 2019 के लोकसभा और 2020 के विधानसभा चुनाव में दोनों साथ रहे. 2020 के चुनाव के बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई. अब बीजेपी ने मुकेश सहनी के विकल्प के रूप में मुकेश निषाद को अपने पाले में कर लिया है. हालांकि निषाद समाज से कई बड़े चेहरे बीजेपी में हैं, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का मानना है कि मुकेश निषाद के आने से पार्टी मजबूत होगी. कहीं न कहीं मुकेश सहनी के वोट बैंक को अपने पाले में करने में मुकेश निषाद अहम रोल निभा सकते हैं.
मुकेश निषाद ने कहा, "हम मुकेश सहनी के साथ रहे और हम लोगों का एक ही लक्ष्य था कि हमारे समाज को उचित हक मिले, लेकिन मुकेश सहनी समाज को नहीं बल्कि सिर्फ अपने लिए देखते हैं. वह सिर्फ आरक्षण की बात करते हैं, लेकिन इसमें उनका अपना स्वार्थ है. मल्लाह समाज को उन्होंने धोखा देने का काम किया है, इसलिए अब हमारा समाज भी जाग गया है और 2025 के चुनाव में उनकी औकात पता चल जाएगी. वह उपमुख्यमंत्री का सपना देख रहे हैं जबकि महागठबंधन का तो मुख्यमंत्री नहीं बनने वाला है, वह कहां से उपमुख्यमंत्री बनेंगे."
इस मौके पर नेशन फर्स्ट डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कौशलेंद्र नारायण, समाजसेवी एवं शिक्षाविद संगीता सिंह, आरजेडी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकपूर धनकार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.