Pappu Yadav News: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. एक बार फिर गुरुवार को उन्होंने पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब पूरा देश गम में डूबा है, ऐसे में रैली क्यों की जा रही है. प्रधानमंत्री को ऐसे समय में भी चुनावी रैली की पड़ी है, जब कि ये समय पीड़ित परिजनों के साथ खड़े होने और आंतकियों के सबक सीखने का था. 

पप्पू याद ने पीएम के दौरै पर कसा तंज 

पप्पू याद ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा, "प्रधानमंत्री जी यह अक्षम्य अपराध है, पूरा देश शोक में डूबा है. आप बिहार में आकर राजनीतिक रैली कर रहे हैं मंच पर बैठ हंसी-खुशी के माहौल में ठहाके मार कैसा शोक मना रहे हैं? पीड़ित परिवारों की असह्य वेदना का आपलोगों के पत्थर दिल पर कोई असर नहीं पड़ रहा. ऐसे PM से शर्मिंदा हैं!"

हालांकि इस कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही सादगीपूर्ण तरीके से किया गया. किसी भी तरह का स्वागत समारोह या उत्सव नहीं किया गया. पीएम की सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया. बिहार के सभी पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. सख्त सुरक्षा के बीच पीएम मोदी का ये दौरा रखा गया था. कार्यक्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल रहे. 

पप्पू यादव ने सेना बहाली को लेकर क्या कहा?

बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी पप्पू यादव ने पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि आखिर सेना में जवानों की जो कमी है उसको क्यों नहीं पूरा किया जा रहा? कोरोना से लेकर अब तक कोई बहाली सेना में क्यों नहीं हुई? सेना की कमी के कारण कारण ही कश्मीर में फौज पहाड़ी और जगलों के इलाके में तैनात नहीं रहते. 

ये भी पढ़ें: Bihar News: यूपी के 2 सगे भाई बिहार में गिरफ्तार, 'कांड' करने से पहले कैमूर में पुलिस ने पकड़ा