Pappu Yadav News: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी ने सोमवार को राष्ट्र को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि भारत का मत बिल्कुल स्पष्ट है. आतंक और व्यापार साथ-साथ नहीं चल सकते और पानी और खून साथ-साथ नहीं बह सकते. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से अगर बात होगी तो पीओके पर ही होगी. यानी पीएम ने अपने संदेश में कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. पीएम के इस बयान के बाद पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. 

Continues below advertisement

सांसद पप्पू यादव ने क्या कहा?

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने पोस्ट पर पीएम के संबोधन पर कहा कि "मोदी जी देश नहीं आप ट्रंप के प्रति जिम्मेदार हैं. देश के नाम संदेश में ‘ट्रंप कथा’ क्यों नहीं स्पष्ट किया? देश बड़ा है US से याराना?"

Continues below advertisement

चीन को लेकर भी पीएम से पूछे सवाल

पप्पू यादव ने ये भी पूछा कि "जब चीन खुलकर पाकिस्तान के साथ खड़ा है तो चीन से व्यापार पर पूरी तरह प्रतिबंध क्यों नहीं उसको मुफ्त में 140 करोड़ लोगों का बाज़ार क्यों परोस रखे हो मोदी जी?आपका जिंगपिंग से बड़ा याराना था तो उसने भारतविरोध की हिमाकत कैसे की लाल आंख दिखाने की बात करने वालों मुंह पर ताला क्यों"

आपको बता दें कि देश के नाम अपने संबोधन में पीएम ने एक बार भी इस बात को स्पष्ट नहीं किया कि आखिर सीजफायर की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कि. इसे लेकर ही पप्पू यादव ने पीएम मोदी और सरकार को घेरा है. 

ये भी पढ़ें: 'मैं उनकी वीरता, साहस और पराक्रम को...', ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बोले चिराग पासवान