मोतिहारी: जमीन को लेकर विवाद में दो भाइयों ने अंचलाधिकारी पर ही कुल्हाड़ी से वार कर दिया. घटना मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र की है. बुधवार (31 जनवरी) को दो भाई अंचलाधिकारी चंद्रशेखर तिवारी के आवास पर पहुंचे और हमला कर दिया. हालांकि हमले में वह बाल-बाल बच गए. अंचलाधिकारी आवास से भागकर नजदीक की एक चाय-मिठाई की दुकान पर पहुंचे. दुकानदार ने उनकी जान बचाई. हमले में अंचलाधिकारी के पैर में चोट लगी थी जिससे खून निकलने लगा था. इलाज के अस्पताल लाया गया. स्थिति ठीक है.


दाखिल खारिज को लेकर जुड़ा है विवाद


घटना के संबंध में बताया जाता है कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कृतपुर गांव निवासी अमर प्रसाद और बच्चन प्रसाद पिछले कई माह से अंचलाधिकारी पर पूर्वजों की ओर से बेची हुई जमीन को अपने नाम पर दाखिल खारिज के लिए दबाव बना रहे थे. दोनों सगे भाई बुधवार को अंचलाधिकारी के आवास पर कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गए. आवास पर जाकर दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलते ही अंचलाधिकारी समझ गए. इसके बाद भागते हुए एक दुकान पर पहुंचकर अपनी जान बचाई. हालांकि चोट लग चुकी थी.


दोनों भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


इस हमले के दौरान एक भाई भागने में सफल रहा जबकि दूसरा भाई पकड़ा गया. उसे स्थानीय थाने की पुलिस को बुलाकर सौंप दिया गया. वहीं घटना में शामिल फरार दूसरे भाई को स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है.


जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी से ली घटना की जानकारी


घटना की सूचना मिलते ही पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने अंचलाधिकारी से फोन पर घटना की जानकारी ली. घटना में घायल अंचलाधिकारी का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. इसके बाद अंचलाधिकारी ने थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.


यह भी पढ़ें- Mukesh Sahani: लोकसभा चुनाव से पहले मुकेश सहनी ने कर दिया बड़ा दावा, कहा- 'अभी बहुत कुछ बाकी है...'