पटनालोकसभा चुनाव से पहले ही बिहार की सियासत बदल गई है. आने वाले वक्त में और क्या-क्या बदलेगा इसको लेकर भी अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. बुधवार (31 जनवरी) को बयान जारी करते हुए विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में बड़ा बदलाव हुआ है लेकिन अभी बहुत कुछ बाकी है. उन्होंने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) के मुरेठा के पीछे का राज भी बताया है.


मुकेश सहनी ने दावा करते हुए कहा कि आज जो प्रदेश की राजनीति में स्थिति दिख रही है उसमें बहुत जल्द फिर से बदलाव देखने को मिलेगा. बिहार में जिस तरह हाल के दिनों में उथल-पुथल देखा गया है उसे किसी भी हालत में सही नहीं ठहराया जा सकता है. ऐसे बड़े दलों को जनता की कोई फिक्र नहीं है. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि जोड़-तोड़ की राजनीति के बदले राजनीतिक दलों को एक विचारधारा के साथ काम करना चाहिए.


एनडीए में हालत ठीक नहीं: मुकेश सहनी


आगे वीआईपी सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जब तक अपना मुरेठा नहीं खोलते हैं तब तक एनडीए में हालत ठीक नहीं समझी जा सकती है. एनडीए में लड़ाई है, तभी अब तक विभागों का बंटवारा नहीं हो सका.


मुकेश सहनी ने सवाल उठाते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में 400 पार, तब उन्हें नीतीश कुमार की जरूरत क्यों पड़ी? बीजेपी को 400 सीट क्या 200 भी नहीं आ रही है. बीजेपी को अभी और कई साथियों की जरूरत पड़ेगी."


'निषाद समाज का कल्याण और आरक्षण दिलाना उद्देश्य'


अंत में मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी अकेले नहीं बल्कि किसी न किसी गठबंधन के साथ ही चुनाव लड़ेगी. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी जल्द इसका खुलासा करेगी. बताया कि उनका और उनकी पार्टी का उद्देश्य निषाद समाज का कल्याण और आरक्षण दिलाना है, जो गठबंधन इस स्टैंड के साथ होगा, हमारी पार्टी उसके साथ जाएगी. 


यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Nyay Yatra: कटिहार में रोड शो कर रहे थे राहुल गांधी… टूट गया गाड़ी का शीशा