मोतिहारी: जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर बुधवार को भतीजों ने अपने ही चाचा की जान (Motihari News) ले ली. एक कट्ठा जमीन को लेकर हुई हिंसक झड़प में अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद से आरोपी भतीजे फरार हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद चकिया के डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह स्थानीय केसरिया थाना की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थाल का जायजा लिया. पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.


कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया


घटना दरमाहा पंचायत के विशंभरापुर गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार मोहन दास और उसका भाई हरदेव दास के बीच एक कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार को मोहन दास विवादित जमीन पर कुछ कर रहा था. इस दौरान भिंडी के पौधे टूट गए. इससे मोहन दास के भतीजे नाराज हो गए और कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते विवाद काफी बढ़ गया. मोहन दास के भतीजों ने लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी. इस पिटाई में मोहन दास और उसके पुत्र को गंभीर रूप से चोटें आईं. इलाज के लिए चकिया अस्पताल में लाया गया, लेकिन मोहन दास की मौत हो गई.


आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी- पुलिस


मोहन दास के पुत्र विकास कुमार ने बताया कि मेरे तीन चचेरे भाई और दादा ने लाठी डंडे से मेरे पिता को काफी मारा. पिता को बचाने गया तो उन लोगों में मुझे भी बहुत मारा और जिससे सिर फट गया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, चकिया के डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दो पट्टीदारों के बीच जमीन को लेकर विवाद था. इस विवाद में मोहन दास के साथ उसके भतीजों ने मारपीट की. इलाज के दौरान मोहन दास की मौत हो गई. घटना के बाद से आरोपी भतीजे फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.


ये भी पढ़ें: Watch: एक तरफ KK पाठक की कार्रवाई तो दूसरी ओर स्कूल में अश्लील डांस, शिक्षक दिवस पर सीतामढ़ी का ये VIDEO देखें