मोतिहारी: बिहार में इन दिनों अपराधी बेखौफ हो गए हैं. मोतिहारी में बुधवार (12 अप्रैल) को दिनदहाड़े बदमाशों ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) से करीब 48 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. घटना चकिया-केसरिया रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा की है. पांच की संख्या में बदमाश दोपहर दो बजकर 52 मिनट के आसपास बैंक में घुसे. तीन बजे तक घटना को अंजाम देकर हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गए.


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कैश काउंटर में रखे लगभग 48 लाख रुपयों को लूटा. इसके बाद बैंक में आई एक महिला ग्राहक से तीस हजार नकद और उसके आभूषण को भी लूट लिया. बदमाशों ने एक और ग्राहक से पांच हजार नकद लूट लिया. लूट की घटना की खबर से शहर में सनसनी फैल गई है.



शाख प्रबंधक और बैंक के कर्मियों से पूछताछ


लूटपाट की सूचना पर एसपी कांतेश कुमार मिश्रा बैंक पहुंचे. घटना को लेकर शाखा प्रबंधक और बैंक के अन्य कर्मियों से पूछताछ की. घटना को लेकर बताया गया कि दो बाइक पर पांच की संख्या में बदमाश बैंक पहुंचे थे. इसमें से चार बदमाश रिवॉल्वर लहराते हुए बैंक के अंदर घुसे. हथियार का भय दिखाकर बैंक अधिकारी समेत कर्मी और ग्राहकों को बंधक बना लिया.


बदमाशों ने रिवॉल्वर का भय दिखाकर कैश काउंटर में रखे लगभग 48 लाख रुपये लूट लिए. वहीं रानीगंज मोहल्ला की रहने वाली एक महिला चुनचुन देवी गोल्ड पर लिए गए लोन की राशि जमा कर अपना आभूषण लेने आई थी. गोल्ड लोन की राशि जमा करने के बाद बचा हुआ 30 हजार और आभूषण छीन लिया. बैंक में मौजूद शीतलपुर गांव निवासी रंजीत कुमार से भी बदमाशों ने पांच हजार नकद लूट लिया. बैग में रखा एटीएम कार्ड और आवश्यक कागजात से भरे बैग को भी लेकर भाग गए.



सीसीटीवी कैमरा के तार को किया क्षतिग्रस्त


घटना के बाद सभी बदमाश बाइक पर सवार होकर कुअवां गांव की तरफ भाग निकले. बदमाशों ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरा के तार आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि सभी बदमाशों की उम्र लगभग 16 से 22 साल के बीच थी. एक बदमाश ने मुंह पर मास्क लगाया था. बाकी सभी का चेहरा खुला हुआ था. रुपयों के मिलान के बाद आंकड़े ऊपर नीचे हो सकते हैं. 


एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि बैंक से कहा गया है कि 48 लाख रुपये की लूट हुई है. करीब तीन बजे की घटना है. चार से पांच की संख्या में बदमाश बताए जा रहे हैं. एसआईटी का गठन किया गया है. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: विपक्षी एकता पर आया RJD का बयान, CM नीतीश कुमार को बनाया जाएगा सभी दलों का संयोजक