Bihar News: बिहार में पुलिस पर हो रहे हमले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के मरांची थाना क्षेत्र का है, जहां एक शख्स को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर उसके परिजनों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक दारोगा, एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. गांव में तनाव बढ़ गया है, जब पथराव भी हुआ.
यह घटना रविवार (22 जून) रात को हुई. जानकारी के मुताबिक, मरांची थाने की पुलिस पुराने केस (कांड नंबर 14/2025) के आरोपी धनंजय सिंह उर्फ पोलु सिंह को गिरफ्तार करने जा रही थी. आरोपी और उसका बेटा छत की रेलिंग से नीचे गिर पड़े. इससे परिजन गुस्से में आ गए और पुलिस पर हमला कर दिया. उन्होंने लाठियों से पुलिस पर हमला किया और फिर पथराव शुरू कर दिया. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.
एएसआई शैलेंद्र कुमार की हालत है गंभीर हमले में दारोगा आदर्श कुमार, एएसआई शैलेंद्र कुमार सिंह और एक और पुलिसकर्मी घायल हुए. तीनों को मरांची प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. डॉक्टर अभिलाषा कुमारी ने कहा कि एएसआई शैलेंद्र कुमार की हालत गंभीर है. उनके सिर में गहरी चोट लगी है.
लगातार चल रही है छापेमारी मरांची थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान उसके परिजन और समर्थक पुलिस से भिड़ गए. उन्होंने बैटरी, धक्का-मुक्की और पत्थरबाजी की. उन्होंने कहा कि हमलावरों की पहचान की जा रही है. आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी चल रही है. पूरे गांव में अब भी तनाव बना है. सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 बाढ़ राकेश कुमार ने बताया कि हमलावरों की पहचान की जा रही है, गिरफ्तारी की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी जारी है.
बता दें कि बिहार में पुलिस टीम पर हमले की घटनाएं थम नहीं रही हैं. वहीं एक के बाद एक बड़ी अपराधिक घटनाएं भी हो रही हैं. लॉ एंड ऑडर लगातार सवालों के घेरे में है. चुनावी वर्ष है. चुनावी वर्ष में कानून व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. गृह विभाग सीएम नीतीश कुमार के पास है. महागठबंधन के निशाने पर सरकार है. सवाल ये है कि अगर पुलिस ही सुरक्षित नहीं, तो आम जनता कैसे महफूज रहेगी?