Bihar Monsoon Update: बिहार में मानसून की सक्रियता लगातार देखी जा रही है. उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के सभी जिलों में कहीं अधिक तो कहीं कम वर्षा दर्ज की जा रही है. आज मंगलवार (24 जून) को भी राज्य के सभी जिलों में बादल बनने के साथ वर्ष की संभावना बनी हुई है तो उत्तर बिहार के 12 जिलों भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है . गोपालगंज दरभंगा समेत कई जिलों में आज सुबह से ही बरसात हो रही है. आज पश्चिम इलाके में बिजली चमकने के साथ ठनका गिरने की बड़ी चेतावनी दी गई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार आज भी राज्य के सभी जिलों में कुछ कुछ जगहों पर कहि ज्यादा तो कहीं कम वर्षा होगी. लेकिन उत्तर बिहार में वर्षा के स्थिति ज्यादा सक्रिय रहेगी. आज 12 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इनमें पर पश्चिम चंपारण ,पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी और सुपौल जिलों में बहुत ज्यादा भारी वर्षा की पूर्वानुमान है जबकि गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, शिवहर, दरभंगा, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिले में भी भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इन जिलों के अधिकांश संस्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर की तेज हवा के साथ मेघ गर्जन, बिजली चमकने की तथा वज्रपात की संभावना है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारीइसके अलावा  राज्य के पश्चिमी इलाके और दक्षिण पूर्व के जिले में तेज हवा के साथ वर्षा और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इनमें सारण, सिवान, बक्सर, कैमूर,रोहतास, औरंगाबाद,भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में मध्यम स्तर के अधिक वर्षा के संभावना जताई गई है.इसके अलावा राज्य के शेष जिलों में कुछ-कुछ जगह पर भी धूप निकालने के साथ-साथ बादल बनने और कुछ घंटे के लिए वर्षा होने की संभावना बनी रहेगी.

आज भी राज के तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. जहां बहुत कम वर्षा दर्ज होगी वहां एक-दो डिग्री तापमान में वृद्धि रहने का पूर्वानुमान है जबकि अधिक बारिश वाले जगह पर तापमान में कमी आएगी. किस जिला में कितना दर्ज की गई वर्षा शुभ बीते सोमवार (23 जून) को भी सुबह से लेकर देर शाम तक कई जिलों में कुछ-कुछ जगह पर वर्षा दर्ज की गई. सबसे अधिक अररिया में 132.4 मिलीमीटर के साथ बहुत ज्यादा भारी भारी दर्ज की गई तो किशनगंज 70 और पश्चिम चंपारण 65.4 मिली मीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज हुई. इसके अलावा सीतामढ़ी 61, औरंगाबाद 55.4, रोहतास 54.6, भागलपुर 53.6 ,मधुबनी 50.02, पूर्णिया 48.6, सिवान 45.2, कटिहार 42.4, भभुआ 39.2 ,पूर्वी चंपारण 38 और गोपालगंज में 28.5 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की बारिश हुई. इसके अलावा पटना के फतुहा , फतुहा ,दनियावां में मध्यम स्तर की वर्षा  दर्ज हुई तो मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, शिवहर ,भोजपुर, सारण, वैशाली, जहानाबाद, गया, नालंदा ,नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, जिले में भी मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई.

वर्षा के साथ-साथ राज्य के तापमान में भी एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई .सबसे अधिक तापमान गोपालगंज में 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो राजधानी पटना में 1.7 डिग्री की गिरावट के साथ 33.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. राज्य का औसत तापमान  32 से 33 डिग्री के बीच दर्ज किया गया.