Anant Singh Surrender: बिहार की राजधानी पटना से सटे मोकामा में हुई दो पक्षों के बीच गोलीबारी के बाद लगातार कार्रवाई जारी है. अब इस मामले में शुक्रवार (24 जनवरी) को मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया. अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच जमकर फायरिंग हुई थी. 

बीते बुधवार (22 जनवरी) को हुई गोलीबारी के बाद पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. हालांकि अनंत सिंह के सरेंडर को लेकर खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया था. अनंत सिंह के सरेंडर से पहले पुलिस ने सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि सोनू के पिता ने दावा किया कि उनके बेटे ने खुद ही सरेंडर किया है. पुलिस ने अनंत सिंह के एक समर्थक रौशन को भी गिरफ्तार किया है.

उधर दूसरी ओर सूत्रों की मानें तो अनंत सिंह के सरेंडर के बाद अगर उन्हें कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई तो ठीक है नहीं तो उन्हें बाढ़ जेल भेजा जा सकता है. अगर पटना के बेऊर जेल भेजा गया तो भारी सुरक्षा के बीच उन्हें लाया जा सकता है. हालांकि देखना होगा कि अभी कोर्ट की ओर से क्या कुछ इस पर निर्णय लिया जाता है.

क्या है पूरा मामला?

बुधवार को मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में बुधवार को अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच गोलीबारी हुई थी. दो पक्षों में हुई फायरिंग में दावा किया जा रहा है कि 100 राउंड से अधिक गोली चलाई गई है. दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही थी. इसके पहले ही अनंत सिंह ने अब सरेंडर कर दिया है. 

बता दें कि लगातार विपक्ष इस घटना को लेकर सवाल उठा रहा है कि पटना से सटे इलाके में इस तरह की घटना होती है और जो आरोपी हैं वे इंटरव्यू दे रहे हैं. तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत आरजेडी के कई नेता सरकार को निशाने पर ले रहे थे.

(इनपुट: आर्यन आनंद)

यह भी पढ़ें- मोकामा गोली कांड पर क्या बोले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार? सवाल सुनकर दिया ये रिएक्शन