Rohini Acharya Targeted CM Nitish Kumar: बिहार के बेतिया में विजिलेंस की टीम ने बीते गुरुवार (23 जनवरी) को यहां के डीईओ रजनीकांत प्रवीण के आवास पर छापेमारी की थी. कई और जिलों में भी छापेमारी हुई थी. बेतिया में छापेमारी के दौरान दो करोड़ के आसपास कैश मिले थे. मामला सामने आने के बाद डीईओ को निलंबित कर दिया गया. प्रदेश में कैसे भ्रष्टाचार हो रहा है इसको लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है.

रोहिणी आचार्य ने इस पूरे मामले में शुक्रवार (24 जनवरी) को अपने एक्स (X) अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, "नीतीश कुमार जी की बेलगाम डबल इंजन वाली सरकार का शासनकाल भ्रष्टाचार का स्वर्णिम काल है. सत्ता संरक्षित भ्रष्टाचारियों के द्वारा बोरों में ठूंस-ठूंस कर रखी गई काली कमाई 'भ्रष्टाचार मुक्त शासन' के दावे पर तमाचा है. जब एक जिला स्तर के अधिकारी के काले कारनामों का आलम ऐसा है तो बड़े अधिकारियों व सत्ता में काबिज उनके आकाओं के कारनामे कैसे होंगे!" 

क्राइम और करप्शन पर उठाए सवाल

आगे रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट के जरिए बिहार में बढ़ते अपराध और करप्शन को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, "मुख्यमंत्री जी.. बड़ा सवाल ये है कि भ्रष्टाचार के बोरे कोई एक दिन या एक महीने या एक साल में तो भरे नहीं होंगे, ऐसे में आपके उन दावों का क्या जिनमें आप बार-बार कहते नजर आए हैं कि आपके शासन में क्राइम और करप्शन से कॉम्प्रोमाइज नहीं होता? सच तो ये है कि सिर्फ कॉम्प्रोमाइज ही होता है और आपकी सरकार के संरक्षण व सहमति से होता है."

अंत में रोहिणी आचार्य ने मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह का नाम लिए बिना लिखा, "क्राइम से कॉम्प्रोमाइज की बानगी तो अभी बिल्कुल ताजी ही है. गोली कांड में नामजद आपके चहेते बाहुबली की गिरफ्तारी के लिए आपके मातहत पुलिस अधिकारी न जाने किसके इशारे पर हाथ पर हाथ धरे लाचार बैठे हैं?"

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बिहार दौरे पर, कर्पूरी ठाकुर की जयंती समेत इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल