Bihar News: मोकामा गोलीकांड को लेकर विपक्ष लगातार बिहार की नीतीश सरकार को घेर रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार (24 जनवरी) को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अचेत हो चुके हैं. अब अपराध आदत हो गई है और भ्रष्टाचार शिष्टाचार हो गया है. मौजूदा सरकार में रूह कंपकपाने वाली चीजें भी अब मामूली हो गई हैं. मुख्यमंत्री घटना पर चुप्पी साधे हुए हैं. अपराधी खुद अपने इंटरव्यू में स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने गोलियां चलाई हैं. इसके बावजूद किसी पर नामजद एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. इन्हें सरकार से पूरा संरक्षण मिल रहा है.
'किसी पर कोई कार्रवाई नहीं'
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने तो अपनी कलम से दो-दो अपराधियों को जेल से बाहर निकाला है. यहीं नहीं छूटने के बाद उनके घर तक जाते हैं वो स्वागत भी करते हैं. केंद्रीय मंत्री उन दोनों के साथ बैठते-उठते हैं उनसे मिलने जाते हैं तो पुलिस की कैसे हिम्मत होगी कि किसी पर भी कार्रवाई कर दे. डीईओ के घर से करोड़ों रुपये बरामद हुए. बिहार में डबल इंजन की सरकार अपराध और भ्रष्टाचार में लगी हुई है. बिहार में हर महीने 500 से भी ज्यादा मर्डर होते हैं लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं होती.
मोकामा गोलीबारी की घटना में दो लोगों की गिरफ्तारी पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे कुछ नहीं होने वाला है. सभी को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है. कुछ दिनों बाद ये मामला भी सामान्य हो जाएगा. किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. सरकार में बैठे लोग उन्हें बचाने के लिए हैं. पुलिस की कोई औकात नहीं है.
RJD सांसद ने भी सरकार को घेरा
इससे पहले आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था बद से बदतर हो गई है. 60-70 राउंड गोलियां चली हैं सरकार को जांच करनी चाहिए. बिहार की सरकार को चंद लोग मिलकर चला रहे हैं. मुख्यमंत्री की तबीयत अस्वस्थ है.
यह भी पढ़ें: मोकामा गैंगवार से जुड़ी बड़ी खबर, पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में किया सरेंडर