रोहतास: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सोमवार को आतंकी हमले में शहीद हुए रोहतास जिले के बिक्रमगंज के घोसिया काला निवासी खुर्शीद खान का पार्थिव शरीर मंगलवार को देर शाम उनके गांव पहुंचा. पार्थिव शरीर आने की सूचना मिलते ही जवान के अंतिम दर्शन के लिए सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. जिले की सीमा पर रोहतास डीएम, एसपी सहित आम लोगों ने हाथ में तिरंगा झंडा लिए शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत माता की जय के नारे लगाए.


लोगों ने कहा कि हमें अपने जिले के लाल पर गर्व है, जिन्होंने देश की खातिर अपनी जान न्योछावर कर दी. बता दें कि शहीद खुर्शीद खान की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिन्होंने नम आंखों से शहीद जवान की अंतिम विदाई की.


बता दें कि शहीद खुर्शीद खान का उनके पैतृक गांव घोसिया काला में अंतिम संस्कार किया गया और उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान जिले के डीएम, एसपी, सीआरपीएफ के आईजी मौजूद थे. स्थानीय विधायक संजय यादव ने शहीद के परिजनों को केंद्र और राज्य सरकार से हर संभव मदद दिलाने की बात कही. जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने बताया कि शहीद के परिवार को बिहार सरकार के तरफ से 11 लाख रुपए की चेक दी गई है.


मालूम हो कि जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़ में बिहार के दो जवान सहित कुल चार जवान शहीद हुए हैं.